कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उनको लेकर मीडिया में लंबे समय से इस बात पर चर्चा थी कि वह पार्टी से नाराज चल रहे हैं। उस दिन पहले ही उन्होंने कश्मीर में पार्टी के प्रचार समिति से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे पर बीजेपी के कई नेताओं ने चुटकी ली है। इसके साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी।

सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को उन्होंने चिट्ठी लिखी। जिसमें उन्होंने अपने छात्र जीवन का जिक्र करते हुए कहा कि महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, सुभाष चंद्र बोस और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों से प्रभावित हुआ था। राहुल गांधी को कोसते हुए उन्होंने लिखा कि आपके नेतृत्व में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन दुर्भाग्य से जब से पार्टी में राहुल गांधी की एंट्री हुई, तब से उन्होंने पार्टी में बातचीत का पूरा खाका ही ध्वस्त कर दिया।

बीजेपी ने यूं ली चुटकी

बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट किया गया कि देश हम जोड़ रहे हैं, आप दरबारियों जोड़ो। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर कटाक्ष कर लिखा कि अब कांग्रेस से आजाद हुए श्री गुलाब नबी आजाद, लगता है कि श्री राहुल गांधी जी अकेले ही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करेंगे।

असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर किया प्रहार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि
ग़ुलाम नबी आज़ाद और मेरे द्वारा इस्तीफे के समय लिखे गए पत्र में काफी समानता है। सबको पता है कि राहुल गांधी अपरिपक्व और अप्रत्याशित नेता हैं। असम सीएम ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने अब तक बस अपने बेटे को ही आगे बढ़ाने का काम किया है, जो अब तक विफल रहा है।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वजह से जो नेता पार्टी के लिए वफादार थे, वह पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। आगे कहा कि मैंने साल 2015 में ही कहा था, कांग्रेस में सिर्फ राहुल गांधी रह जाएंगे। राहुल गांधी भाजपा के लिए वरदान है, जब लोग उनसे हमारे नेताओं की तुलना करते हैं तो वैसे ही हम आगे हो जाते हैं।

यूजर्स ने ली चुटकी

अभिनव त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि अब तो लगता है, कांग्रेस में केवल गांधी परिवार ही रह जाएगा। राजेंद्र वर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा – अपनी पार्टी संभालने की कोशिश करिए कांग्रेस वालों, उसके बाद भारत जोड़ने के लिए आगे बढ़ना। नवदीप सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि अरे भाई गांधी परिवार तो विदेश में घूम रहा है, कम से कम उन्हें भारत आने देते। रविंद्र त्रिपाठी लिखते हैं, ‘एक विकेट और गिर गया है, भाई कोई कांग्रेस ने बचेगा भी की नहीं।’