गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे के बाद सरकार लोगों के निशाने पर है। चुनावी मौसम होने के बाद इस हादसे पर जमकर राजनीति हो रही है। मोरबी हादसे में एक तरफ जहां प्रशासन और सरकार सवालों के घेरे में है, वहीं दूसरी तरफ गुजरात सरकार के स्वास्थ्य मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
नरेश बालियान ने शेयर किया वीडियो
आप नेता नरेश बालियान ने गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री का ऋषिकेश पटेल एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि कल शाम मोरबी में इतनी बड़ी घटना हो गई। डेढ़ सौ से अधिक लोग बच्चे, महिलाएं मर गये लेकिन गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री उस घटना को जानने के बावजूद अपने जन्मदिवस की पार्टी में जश्न मनाता रहा, आतिशबाजी करता रहा। इनका घमंड सातवें आसमान पर है, जब तक ये हारेंगे नही, इनका घमंड टूटेगा नहीं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि घटना के बाद गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल अपना जन्मदिन मना रहे थे। पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा कि गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। देर से बधाई देने के लिए माफ़ी चाहता हूं। कल ही आपका जन्मदिन था लेकिन मोरबी दुर्घटना की वजह से बधाई न दे सका। हालांकि कल रात का जश्न शानदार रहा, वीडियो देखकर अंदाजा लग रहा है।
@AnkitSi06819495 यूजर ने लिखा कि घटना 6:40 पर हो गई थी और मंत्री जी के सरकारी आवास से 10:20 बजे पटाखे फूट रहे थे। बेहद संवेदनशील स्वास्थ्य मंत्री हैं ऋषिकेश पटेल। हाल में ही इन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों पर लाठी चार्ज करवाया था। @Jaydeep49623897 यूजर ने लिखा कि भाई एक तरफ जहां पर सैकड़ों लोग पानी में डूब कर मर रहे थे, वहीं पर दूसरी तरफ जिम्मेदार लोग पार्टी कर रहे थे। @KrishnagopalDst यूजर ने लिखा कि बड़े गंदे लोग हैं निर्दोषों की मौत का मातम मनाने के बजाय खुद के जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है।
बता दें कि 30 अक्टूबर को गुजरात सरकार में स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल का जन्मदिन भी था। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह समर्थकों से घिरे हुए हैं। जमकर आतिशबाजी की जा रही है और मंत्री केक काटकर लोगों के साथ जन्मदिन मना रहे हैं। कई नेताओं ने वीडियो शेयर कर स्वास्थ्य मंत्री पर हमला बोला है। गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसा होने से करीब 134 लोगों की मौत हो चुकी है।