कांग्रेस इस वक्त गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस चुनाव को बेहद गंभीरता से लेते हुए राज्य में जगह-जगह रैलियां कर रहे हैं और राज्य की बीजेपी सरकार की कमियों को गिना रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेता भी राज्य के कई शहरों में रैलियां करते हुए अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के लिए ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। एक-दूसरे पर निशाना साधने का दौर जारी है। दोनों ही पार्टियों के नेतागण एक-दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं, आरोप-प्रत्यारोप किए जा रहे हैं। यह चुनावी जंग केवल रैलियों और जनसभाओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने इस जंग को जारी रखा है।
राहुल गांधी लगातार ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर गुजरात के हालात का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा है। राहुल गांधी ने मोदी से 22 सालों का हिसाब मांगते हुए ट्वीट किया, ’22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’
22 सालों का हिसाब,
गुजरात मांगे जवाब।गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल:
2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे।
5 साल में बनाए 4.72 लाख घर।प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 29, 2017
राहुल के इस सवाल का पीएम मोदी ने तो नहीं लेकिन ट्विटर यूजर्स ने जरूर जवाब दिया है। दरअसल लोगों ने राहुल गांधी को ही ट्विटर पर ट्रोल कर दिया। लोगों ने कांग्रेस को घेरते हुए कई सवाल कर दिए।
In 40 years, Your Govt had given hardly 12 lakh houses to people ( both urban and rural) i.e. on an average 30,000 houses per year while the present BJP government has given 37 lakh houses in last 22 years at an average of 1.5 lakh houses per year.
— Rishi Bagree (@rishibagree) November 29, 2017
Those having a track record of only 30,000 houses in a year are promising today that they will construct 3 lakh houses per year. Had they done this in 40 years, today none of them would have been houseless
— Rishi Bagree (@rishibagree) November 29, 2017
राहुल जी मोदीजी से आप सबाल मत कीजिए गुजरात का बेटा है वो गुजरात का अपमान होता है
— Lalu Prasad Yadav (@ModiLeDubega) November 29, 2017
18 दिसम्बर को जवाब मिल जाएगा जब कांग्रेस की बुरी हार होगी
— सत्येंद्र झाझड़िया RJ (@satya_Mskj143) November 29, 2017
कौन है कांग्रेस
कांग्रेस वही है जिसने महाराणा प्रताप की जगह अकबर को महान बताया
कांग्रेस वही है जिसने शिवजी महाराज की जगह औरंगजेब को महान बताया
कांग्रेस वही है जिसने भगतसिंह को आंतकी ओर नेरूह को क्रांतिकारी बताया
कांग्रेस वही है जिसने आंतकियो को साहब ओर हिन्दुओ को आंतकी बताया— VIRENDER SEHWAG (@virendr_sehwag) November 29, 2017
मोदी जी काम तो कर रहे हैं ना, कहीं धीरे कहीं तेज़… खांगरेस तो बस लूट मचाती है… पचासों तो मंत्री और करोड़पति हो जाते हैं, खांगरेस की हर योजना में… चोरों और नशेड़ियों को प्रधानमंत्री से सवाल सवाल करने का हक़ मिल रहा है, मेरा देश बदल रहा है…
— राष्ट्रवादीनेत्रा बक्शी (@netra2weets) November 29, 2017
पहले आप भी बता दीजिये सर की 60 सालो का हिसाब आज तक तो अपने दिया नहीं……….तो22 सालो का कैसे मिल जाये.
— Shyamlovelyall (@shyamlovelyall) November 29, 2017
बता दें कि गुजरात में 182 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होने वाले हैं। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को है, जिसमें 89 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे तो वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को है, इस दिन बाकी 93 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। वोटिंग के परिणामों का ऐलान 18 दिसंबर को होगा।
