Gujarat Bridge Collapse: गुजरात पुल हादसे में कई लोगों ने अपनों को खो दिया। इनके ऊपर क्या बीती है ये सिर्फ वही समझ सकते हैं, हम महज कल्पना कर सकते हैं। बता दें कि गुजरात में पुल का एक हिस्सा गिरने से एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। कई वीडियो में ट्रक और छोटी गाड़ियां पानी में औंधे मुंह पड़ी हुईं दिखाई दे रही हैं।

एक दिल दुखाने वाले वीडियो में कमर तक पानी में खड़ी एक महिला को भी दिखाया गया है, जो लोगों से अपने बेटे की मदद करने के लिए चिल्ला रही थी, उसका बेटा एक कार में फंसा हुआ था। वह रोकर बिलख कर दर्द में मदद के लिए चिल्ला रही है, वह कह रही है अरे मेरा बेटा डूब जाएगा रे, कोई तो बचा लो। मां बेबस है, कमर तक गंदे पानी में खड़ी है और बेटे को बचाने की पूरी कोशिश में जुटी है। उसका बेटा कार के अंदर फंसा हुआ था। महिला की चित्कार सुन लोगों की आंखों में आंसू आ जा रहे हैं।

हम बानी ना, तोहरा के कुछ ना होई… ICU में बीमार पत्नी का हाथ पकड़ हिम्मत देते बुजुर्ग पति का इमोशनल Video Viral, आंखों में आ जाएंगे आंसू

बता दे कि महिसागर नदी पर बना चार दशक पुराना मार्ग मध्य गुजरात को राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र से जोड़ता था। यह दुखद घटना बुधवार सुबह घटी। पांच वाहन (दो ट्रक, दो वैन और एक ऑटोरिक्शा) महिसागर नदी में गिर गए। वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने पीटीआई को बताया कि दो अन्य वाहन खतरनाक तरीके से गिरने के करीब आ गए थे, लेकिन उन्हें खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। उनका दोपहिया वाहन नदी में गिरने के बाद तीन अन्य लोग तैरकर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।

वडोदरा के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने पुष्टि की, “लगभग नौ लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल में आगे की प्रक्रिया चल रही है। लगभग नौ लोगों को बचाया गया है, उनमें से पांच को एसएसजी अस्पताल में रेफर किया गया है। बचाए गए लोगों में से कोई भी गंभीर नहीं है।”

पुलिस ने बताया कि पुल ढहने की घटना में मारे गए 11 लोगों में दो साल का एक बच्चा और उसकी चार वर्षीय बहन भी शामिल हैं। मृतकों में से अधिकतर वडोदरा और आणंद जिले के निवासी थे। एसएसजी अस्पताल में इलाज करा रहे पांच लोगों में से चार पुरुष और एक महिला हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक पड़ोसी राजस्थान के उदयपुर जिले का रहने वाला है।

Gambhira Bridge Collapse: वडोदरा में महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा टूटने से 10 की मौत, PM ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

खेत में काम कर रहा किसान अचानक हुआ लापता, झोपड़ी से आ रही थी अजीब सी आवाजें, लोगों ने अंदर देखा उड़ गए होश