गुजरात में अचानक कई लोगों की हार्ट अटैक से मौत के बाद अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। 24 घंटे के अंदर 10 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई है, परेशान करने वाली बात ये है कि ये सभी मौतें गरबा खेलने के दौरान हुई है। मरने वालों 13 साल के बच्चे से लेकर 55 साल के व्यक्ति शामिल हैं।

गुजरात के कपडवंज खेड़ा जिले में नवरात्रि समारोह में गरबा खेल रहे 17 साल के वीर शाह को चक्कर आया, वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बड़ौदा में 13 वर्षीय लड़के की भी मौत हो गई, अहमदाबाद के 28 वर्षीय रवि पांचाल, वडोदरा के 55 वर्षीय शंकर राणा उन लोगों में शामिल हैं, जिनकी गरबा खेलने के दौरान आये हार्ट अटैक से मौत हुई है।

इंडिया टुडे के अनुसार, नवरात्रि के पहले छह दिनों में, 521 बार 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं को हृदय संबंधी समस्याओं के लिए कॉल किया गया तो वहीं सांस फूलने की समस्या के लिए 609 कॉल की गई। ये सभी कॉल शाम 6 बजे से सुबह 2 बजे के बीच की गईं है। यही वो समय है जब लोग गरबा खेलने के लिए पहुँचते हैं।

इन घटनाओं के बाद सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों और स्थानीय अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं, गरबा केंद्र के पास एंबुलेंस उपलब्ध रहने को लेकर भी आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही गरबा आयोजकों से कहा गया है कि वह अपने कर्मचारियों को CPR देने की ट्रेनिंग दें और उचित मात्रा में पानी की व्यवस्था रखें।

गरबा के लिए लोगों को काफी उत्साह देखने को मिलता है, ऐसे में सामने ये आंकड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं। सरकार की तरफ से सभी गरबा आयोजकों को दिशानिर्देश और अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का आदेश जारी किया गया है। राजकोट, अहमदाबाद, कपडवंज, हलार, सूरत में दिल का दौरा पड़ने से मौत के मामले सामने आए हैं।