शादियों में नए-नए ट्रेंड्स अपनाए जाते हैं ताकि कार्यक्रम को खास बनाया जा सके। हालांकि कुछ नए प्रयोग ऐसे होते हैं जो खूब चर्चित होते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेहमान खुद खाने के लिए रोटी सेंकते दिखाई दे रहे हैं। अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।

बताया जा रहा है कि वीडियो हाई प्रोफाइल शादी का है, जहां अपनाए गए नए ट्रेंड को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स रोटी बेलकर तवे पर रख रहा है और मेहमान तवे से रोटी उठाकर उसे सेंक रहे हैं और फिर अपनी प्लेट में रख रहे हैं। यह वीडियो देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा, ‘अब आगे क्या होगा, हमें सब्जी भी काटनी पड़ेगी?’ एक अन्य ने लिखा, ‘जब घर और पार्टी दोनों में वही काम करना है तो पार्टी में जाना ही क्यों है?’ एक ने लिखा, ‘आगे से अपनी प्लेट और चम्मच धोने का काम दे देना चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘अब फूफा भी ठंडी रोटी का बहाना देकर नाराज नहीं हो पाएंगे।’

एक अन्य ने लिखा, ‘बर्तन भी धुलवाने का कोई तरीका खोजा जाना चाहिए, इससे कर्मचारी भी कम लगेंगे।’ एक ने लिखा, ‘अच्छा हुआ अभी तक ऐसी किसी पार्टी में नहीं गया, वरना लिफाफा लेकर वापस आ जाता।’ एक ने लिखा, ‘इस विचार पर बिलकुल बुरा मत मानना। जब आपको पता चलेगा कि इसे बनाने में कितनी मेहनत लगती है तो समारोहों के दौरान खाने की बर्बादी नहीं होगी।’

1 दिसंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को हजारो लोगों ने देखा है। अधिकतर लोगों ने इस आईडिया की खिंचाई की है तो कुछ ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि ऐसा किया जाना चाहिए, इससे खाने की बर्बादी पर रोक लगेगी। वीडियो को एक्स (X) यूजर (@WokePandemic) ने शेयर किया है।