पालतू कुत्ते लिए इतना प्यार… सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपने कंधे पर अपने पालतू कुत्ते को बैठाकर डांस कर रहा है। वह घोड़ा गाड़ी पर है, बारात पहुंच गई है और वह कुत्ते के साथ डांस करने में मस्त है। इस वीडियो को देखकर लोगों का दिल खुश हो जा रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे लग रहा है कि यह कुत्ता ही दूल्हे का दामाद है।
दूल्हे को लग्जरी गाड़ी, घोड़ा गाड़ी या घोड़े पर बैठाकर ले जाया जाता है और बारात के समय परिवार के लोग खुशी से नाच रहे होते हैं…, हालांकि यह वायरल वीडियो तो कोई और ही कहानी कह रहा है। वायरल वीडियो में दूल्हा अपने पालतू कुत्ते के साथ डांस करता दिख रहा है। बता दें कि इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। कई लोग अपनी शादी की तैयारियां कर रहे हैं। हर कोई अपनी शादी को खास बनाने की कोशिश कर रहा है, इस बीच यह दूल्हा चर्चा में है।
होता यूं कि दूल्हा बारात लेकर आता है और फिर उसे लड़की वाले स्वागत के बाद दुल्हन के पास लेकर जाते हैं, हालांकि आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा एक कुत्ते के साथ डांस करता नजर आ रहा है। यह वायरल वीडियो दूल्हे के बारात का है। परिवार वाले और दोस्त नाचते-गाते दूल्हे को ले जाने के लिए तैयार हैं लेकिन वह कुत्ते के साथ नाचने में बिजी है। दरअसल, दूल्हा घोड़ागाड़ी पर खड़ा है और अपने पालतू कुत्ते के साथ डांस कर रहा है। इतना ही नहीं दूल्हे ने अपने पालतू कुत्ते के लिए खास गुलाबी रंग के कपड़े भी सिलवाए हैं।
कुत्ते के साथ किया डांस
शादी का दिन खास होता है, इसलिए अगर इस दिन आपके साथ आपके अपने सभी लोग शामिल होते हैं तो शादी का दिन और भी यादगार बन जाता है। हाल के दिनों में कुत्ता पालने का ट्रेंड बढ़ा है। शख्स ने यह दिखाने की कोशिश की है कि एक पालतू जानवर सिर्फ एक जीव नहीं है, बल्कि उनके परिवार का खास सदस्य है। इसलिए दूल्हें ने खुशी से उसके साथ भी जमकर डांस किया। यह वीडियो अब लोगों का दिल जीत रहा है। यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @awesome_guwahati_ से शेयर किया गया है। वीडियो देखकर कुत्ते प्रेमी काफी खुश हुए और कमेंट्स में दूल्हे के इस खास काम की जमकर तारीफ करते नजर आए। कहने की जरूरत नहीं है कि यह वीडियो जिंदगी के खास पलों में पालतू जानवरों को शामिल करने के बढ़ते ट्रेंड का ही सबूत है।
