Groom tracks trading App Viral Video: अभी शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में दूल्हे और दुल्हन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इन में से कई वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपने स्पेशल डे पर अपना काम करते हुए कई दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में क वीडियो जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा हैं में दूल्हा ट्रेडिंग ऐप चेक करते दिख रहा है।
अपना फोन चेक करते हुए दिखा दूल्हा
इंस्टाग्राम अकाउंट ट्रेडिंग लियो पर पोस्ट की गई छोटी क्लिप 13 मिलियन से अधिक व्यूज के साथ वायरल हो चुकी है। वीडियो में एक दूल्हे को आइवरी शेरवानी पहने हुए, मंडप के पास अपना फोन चेक करते हुए देखा जा सकता है।
हालांकि, जैसे ही कैमरा ज़ूम इन होता है तो पता चलता है कि दूल्हा शेयर बाज़ार के उतार-चढ़ाव पर नज़र रख रहा है।वीडियो पर कैप्शन में लिखा है, “पीओवी: आपकी शादी होने वाली है लेकिन आपका दिमाग ओपन ट्रेड पोजिशन पर है।”
पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आए
पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर दूल्हे को “दूल्हा ऑफ द इयर” कहा है। जबकि दूसरे कमेंट में कहा गया, “पक्का ट्रेडर।” एक अन्य कमेंट में कहा गया, “केवल ट्रेडर ही समझ सकते हैं।”
बीते दिनों उत्तर प्रदेश में एक दुल्हन ने कथित तौर पर अपनी प्राइवेट सेक्टर की नौकरी के कारण वरमाला की रस्म पूरा होने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया।
सैलरी स्लिप दिखाने के बाद भी नहीं मानी दुल्हन
युवती ने शादी समारोह के दौरान अपने दूल्हे को ये जानने के बाद अस्वीकार कर दिया कि उसके पास सरकारी नौकरी नहीं है। उसे इस बात की पहले से जानकारी नहीं थी। शादी को बचाने के लिए दूल्हे ने अपनी सैलरी स्लिप भी दिखाई लेकिन युवती अपने फैसले पर टिकी रही।
गौरतलब है कि आए दिन दुल्हनों के शादी तोड़ने की खबर सामने आ रही है। आप खुद गूगल कर लीजिए, इस तरह की तमाम खबरें आपके सामने दिख जाएंगी। “दुल्हन ने शादी से किया इनकार…” विवाह टूटने का चलन इन दिनों बढ़ता दिख रहा है। कई वजहें तो वाकई हैरान करने वाली होती हैं। पढ़ें पूरी खबर….