Bride Groom Video Viral: मन पसंद शख्स से शादी हो जाना खुशकिस्मती होती है, आप जिसे चाहो उसका प्यार आपको मिल जाए इससे बढ़कर भला क्या ही हो सकता है। यह खुशी उससे पूछो जिसे मिल जाती है औऱ मलाल उससे पूछो जिसे नहीं मिलता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शादी होते ही दूल्हे ने ऐसा रिएक्शन दिया है कि देखकर दिल खुश हो जाता है।

कैब में बच्चे को स्तनपान करा रही रही थी मां, देखते ही ड्राइवर ने किया दिल जीतने वाला काम, Viral Video देख लोगों ने की तारीफ

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में बैठे हैं। शादी की रस्में चल रही हैं, सिंदूरदान का टाइम आता है दूल्हा-दुल्हन की मांग भरता है और फिर खुशी से उछलने लगता है। उसकी खुशी उसके चेहरे से छलक रही है। वह दोनों हाथ ऊपर करके जोर-जोर चिल्लाता है मानो जैसे कितनी बड़ी जंग जीत ली हो।

वहीं दुल्हन की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है वह शर्म से मारे अपना चेहरा घूंघट में छिपा लेती है। दोनों का रिएक्शन वायरल हो गया। इसके बाद दुल्हन अपना घूंघट हटाती है औऱ फिर दूल्हे उसे गले से लगा लेता है। दोनों का प्रेम देख लोगों का मन भर आया है। लोगों ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है।

‘जनता दर्शन’ में पहुंची बच्ची ने सीएम योगी से की ऐसी डिमांड, सुनकर लगे मुस्कराने, अधिकारियों को फौरन दिया ये आदेश, भर आया मां-बेटी का दिल, Video Viral

आप भी देखें वायरल वीडियो-