Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का एक अजब–गजब वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं कि आखिर कोई ऐसी हरकतें कैसे कर लेता है। हर शादी में दूल्हे-दुल्हन की एंट्री खास होती है, लेकिन इस वीडियो में दूल्हे की हरकत ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
वायरल वीडियो देख हंस पड़े यूजर्स
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है की शुरुआत में दूल्हा को स्टेज पर खड़ा देखा जा सकता है। दूसरी ओर संगीत के बीच दुल्हन की एंट्री होती है। जैसे ही दूल्हा दुल्हन के पास पहुंचता है, वह जेब से नोटों का बंडल निकालता है और उसकी नजर उतारना शुरू कर देता है। हालांकि, जिस तरह से वो नजर उतारता है वो देख यूजर्स हंस पड़े।
वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा थोड़े-थोड़े नोट लेकर दुल्हन के सिर पर मारता है और फिर उन्हें हवा में उछाल देता है। दो-तीन बार वो यही प्रक्रिया करता है। नजर उतारने के बाद वो दुल्हन का घूंघट भी एकदम झटके में उठाता है, मानों उसे नजाकत क्या होती है इसका अंदाजा ही न हो।
यहां देखें वायरल वीडियो –
यह वीडियो जैसे ही ऑनलाइन आया, तुरंत वायरल हो गया। यूजर्स ने जमकर मजे लिए और ताबड़तोड़ कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “भाई साहब को पता ही नहीं है कि नई दुल्हन के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए!” दूसरे ने मज़ाक में लिखा, “दूल्हा थोड़ा घबरा गया है उसे समझ ही नहीं आ रहा कि क्या करे और कैसे करे।”
पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं क्योंकि यह न सिर्फ मज़ेदार है, बल्कि हमारी भारतीय शादियों की उन्हीं फनी और अनोखी रस्मों की झलक भी दिखाता है जिन्हें देखकर लोग एंटरटेन हो जाते हैं।
कुल मिलाकर, दूल्हा अपनी दुल्हन की नजर उतारने के चक्कर में खुद सोशल मीडिया की नजर में आ गया है। इस वायरल वीडियो को देखकर कोई भी कहे बिना नहीं रह पाएगा—“ऐसे-ऐसे जुगाड़ सिर्फ भारत में ही मिलेंगे!”
