Bride Groom Viral Video: लड़का हो या लड़की सभी ने पहले जरूर ये सोच कर रखा होता है कि उन्हें अपनी शादी में क्या सब करना है। सभी के अपने अपने शौक होते हैं। किसी को शादी में महंगा लहंगा पहनना होता है, तो कोई अपनी शानदार एंट्री प्लान करता है। वहीं, कोई ये प्लान करता है कि स्टेज पर हम ऐसा क्या करें जो सबसे अलग हो। ऐसा कभी किसी ने ना किया हो।
जोड़े ने स्टेज पर जयमाला के बाद फायरिंग की
इसी अलग के चक्कर में एक जोड़े ने स्टेज पर जयमाला के बाद फायरिंग की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग खड़े हैं। इस बीच स्टेज पर मौजूद दूल्हा और दुल्हन राइफल से हवाई फायरिंग करते हैं। गोली टेंट छेदते हुए बाहर निकल जाती है। वीडियो में स्टेज पर बच्चे भी मौजूद दिख रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन को फायरिंग करने में डर लग रहा है, ऐसे में दूल्हा उसका हाथ थामता है और फिर दोनों 2-3 फायरिंग करते हैं। वे इस दौरान कैमरामैन के लिए पोज भी देते हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्टेड इस वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। हालांकि, Jansatta.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, “मुझे लगता है कि ऐसी हरकत के बाद दूल्हा सीधे थाने गया होगा।” दूसरे ने लिखा, “पुलिस बाहर ही है भाई।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “‘टेंट वाला कोने में बैठकर सिर पीट रहा होगा कि भाई किसकी शादी का टेंडर ले लिया।”
‘सामने समधन है’ गाने को किया रिक्रिएट
गौरतलब है कि देश में अभी शादी का सीजन चल रहा है। हर दिन सैकड़ों शादियां हो रही हैं। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी शादी के इवेंट्स से जुड़े कंटेंट से भरे पड़े हैं। इसी क्रम में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
वायरल वीडियो शादी के संगीत के दिन का है, जिसमें बॉलीवुड की फेमस मूवी ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने ‘सामने समधन है’ को दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने रिक्रिएट किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें….
