Wedding Viral Video: विदाई शादी का एक ऐसा हिस्सा होता है, जो सभी को भावुक कर देता है। केवल दुल्हन और उसके परिजन ही नहीं, वहां मौजूद अन्य रिश्तेदार और मेहमान भी बिटिया की विदाई के क्षण में भावुक हो जाते हैं। यह मौका ही ऐसा होता है। कोई कितना भी इमोशनली स्ट्रॉन्ग इंसान क्यों ना हो वो विदाई के वक्त इमोशनल हो ही जाता है।

दूल्हा भी रोता नजर आया

इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि विदाई के वक्त दुल्हन पिता के गले लगकर फूट-फूटकर रो रही है। वहां मौजूद अन्य रिश्तेदार भी भावुक हो गए हैं। दुल्हनिया को संभालने के साथ-साथ अपने आंसू भी पोछ रहे हैं। इन सब के बीच दूल्हा भी रोता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें – कन्यादान के वक्त फफककर रो पड़े पिता, बेटी को दान करने में कांप रहे थे हाथ, VIRAL VIDEO देख नम हो जाएंगी आपकी भी आखें

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर indiaprogram नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि दुल्हन विदाई के वक्त पिता के गले लगकर रो रही है। वहीं, अपनी दुल्हनिया को रोता देख दूल्हे की भी आंखें नम हो गई हैं। वो भी भावुक नजर आ रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 65 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें – दुल्हनिया को विदा कराकर घर ले जा रहा था शख्स, तभी कार में किया कुछ ऐसा…, Viral Video देख यूजर्स बोले – भाई शर्म कर ले

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “उसने भी अपनी बहन विदा की होगी तो दर्द जानता ही होगा बहन के जाने का” दूसरे यूजर ने कहा, “बहुत नसीब से मिलता है ऐसा लड़का।” तीसरे यूजर ने कहा, “उसने भी बहन ब्याही होगी तभी उसे बिछड़ने का दुख पता है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “प्यार से रखेगा, इसकी तो कोई गारंटी नहीं, पर लड़का बहुत इमोशनल है।”