देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी समारोह में होने वाली कुछ अजीबोगरीब घटनाओं के वीडियो वायरल होना भी शुरू हो चुके हैं। शादी से जुड़े वायरल कंटेंट में सबसे अधिक वीडियो जो वायरल होते हैं वह दूल्हा दुल्हन के डांस से जुड़े होते हैं। आजकल शादियों में लोगों ने नई-नई रस्में अपनी मर्जी से जोड़ दी हैं और ऐसी ही एक रस्म जो आजकल होने लगी है वो है दूल्हा और दुल्हन की डांस परफॉर्मेंस। कहीं-कहीं तो यह डांस परफॉर्मेंस बहुत अच्छी होती है तो कहीं हंसी का पात्र बन जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल है जिसमें दूल्हे का डांस चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन शादी के सीजन में यह तेजी से इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है।
दूल्हे ने लड़कियों के अंदाज में किया डांस
इस वीडियो में एक दूल्हा अपने डांस की वजह से सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि दूल्हे का डांस हंसी का पात्र ज्यादा बन गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा पहले तो डांस करने से शर्माता है, लेकिन शुरू होने के बाद उसका डांस हर किसी को हंसी दिला देता है। दूल्हे ने हरियाणवी सॉन्ग ‘ठंडो कोको कोला लायो’ गाने पर एकदम लड़कियों के अंदाज में ठुमके लगाए। हालांकि कुछ लोग दूल्हे के डांस को एकदम बेफिक्र अंदाज वाला बता रहे हैं और दूल्हे की तारीफ कर रहे हैं।
10 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो feedingsarcasm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “भाई को लगता है अपनी शादी की उम्मीद नहीं थी।” खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो को 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। 30 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वहीं यूजर्स के रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने लिखा है- भाई जी इस गाने पर तो भाभी को डांस करना था तुम्हें नहीं…’ वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा है- लड़की के पास अभी भी मौका है।”
