किसी शादी में अगर डांस ना हो तो शादी अधूरी लगती है लेकिन अगर शादी में दूल्हा स्टेज पर दुल्हनियां के सामने ही नाचने लगे तो बात ही कुछ और है। एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें एक दूल्हा स्टेज पर दुल्हन के सामने भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस कर रहा है और यह वीडियो वायरल हो रहा है।
शादी के स्टेज पर दूल्हे के डांस का वीडियो वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन खड़े हैं, भोजपुरी गाना बज रहा है। दूल्हा पवन सिंह के गाने पर स्टेज पर डांस करता है। दूल्हे का डांस और उसके चेहरे पर ख़ुशी देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। वीडियो को आठ मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।
दूल्हे के डांस पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सचिन नाम के यूजर ने लिखा कि दूल्हे ने दुल्हन को नचाने के तमाम प्रयास किये लेकिन नचा नहीं पाया, इसका मलतब है ये है कि अब उसके इशारे पर नाचने के तैयार रहो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि उम्मीद से ज्यादा मिलने पर खुश होता हुआ एक युवा। लक्ष्य नाम के यूजर ने लिखा कि मैं भारत सरकार से ये गुजारिश करता हूं कि इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।
अनिल नाम के यूजर ने लिखा कि शादी करने गए हो तो शादी करो, क्या वहां डांस करने में लग गये हो? आनंद नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसी ख़ुशी तभी होती है जब आपकी शादी क्रश के साथ हो जाए। विपुल नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है इस लड़के को दूल्हे का ड्रेस गलती से मिल गया है। एक यूजर ने लिखा कि हमारे यहां अगर दुल्हन के सामने दूल्हा नाच दे तो दादा लोग ताना मारना शुरू कर देते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि दूल्हे का कांफिडेंस देख रहे हो विनोद?
बता दें कि इस वीडियो को @deepakprajapati6980 यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसपर अब तक 8.5 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं। वहीं पांच लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।