Groom Dance Viral Video: सोशल मीडिया के दौर में शादी में दूल्हा-दुल्हन के डांस करने का मानों ट्रेंड शुरू हो गया है। जैसे डांस करना कोई रस्म हो। उसके बिना शादी पूरी ही नहीं होगी। शादी में वर-वधु के डांस का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। कुछ वीडियो तो इतने प्यारे होते हैं कि वो यूजर्स का दिल खुश कर देते हैं। पर कुछ ऐसे होते हैं जिसे देख यूजर्स की हंसी छूट जाती है।
दूल्हे को यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
सोशल मीडिया इनदिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दूल्हा इस कदर डांस कर रहा है कि यूजर्स उसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने दूल्हे की जमकर मौज ली है। कुछ यूजर्स ने तो दुल्हन को शादी छोड़कर भागने तक की नसीहत दे दी है।
इंस्टाग्राम पर devendrarajpoot46 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि सामूहिक शादी में एक दूल्हा एकदम लहराकर डांस कर रहा है। दुल्ह स्टेज पर लगे सोफे पर बैठी हुई है, अन्य मेहमान और रिश्तेदार भी आसपास खड़े हैं, जबकि कोट-पैंट पहने दूल्हा कागज, कलम, दवात ला गाने पर ठुमके लगाते दिख रहा है। इस दौरान दुल्हन चुपचाप बैठी हुई नजर आ रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो कम समय में ही लोकप्रिय हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 30 हजार से अधिक यूजर्स लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को उन्होंने फनी कमेंट से भर दिया है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “जिसने भी दूल्हे को नाचने के लिए उकसया है उसके लिए नरक में अलग से तेल गरम किया जा रहा है” दूसरे यूजर ने लिखा, “दूल्हा अपनी शादी की बधाई खुद ही मांग रहा है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “पत्नी भी सोच रही होगी कि ये मेरा पति है या नन्द।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “फिर बोलते हैं कि दुल्हन शादी के बाद मारती है।”