Elderly Woman Dance Viral Video: एवरग्रीन अदाकारा एश्वर्या राय के आइटम सॉन्ग ‘कजरा रे’ पर डांस कर रही अम्मा का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में अम्मा पूरी एनर्जी के साथ गाने पर डांस करते दिख रही हैं। अम्मा का आत्मविश्वास और उम्र के इस पड़ाव में भी इस तरह की जिंदादिली देखकर यूजर्स का दिल खुश हो गया है।
यूजर्स ने जमकर की अम्मा की तारीफ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न यूजरों द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि अम्मा मेंहदी के फंक्शन में डांस कर रही हैं। उनसे साथ अन्य रिश्तेदार भी डांस कर रहे हैं। जबकि कुछ उनका वीडियो शूट कर रहे हैं। हालांकि, इस सब बातों से बेफिक्र अम्मा ग्रेसफुली डांस करती हैं। उनके एक एक स्टेप लिरिक्स के साथ सिंक करते हैं।
यह भी पढ़ें – कागज, कलम, दवात ला… अम्मा के जोरदार डांस का Viral Video देख दीवानी हुई इंटरनेट की जनता, कहा – दिल तो अभी भी जवान है
वीडियो ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है। उन्होंने वीडियो पर स्पष्ट रूप से प्रभावित होकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अम्मा की खूब तारीफ की है। साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य और जीवन के लिए भगवान से कामना भी की है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने उन पर भर-भरकर प्यार उढ़ेला है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “वाह अम्मा जी दिल खुश कर दिया आपने गजब डांस करती हो आप।” दूसरे यूजर ने कहा, “हमारे घर के बुजुर्ग को ऐसे ही खुश रहना चाहिए। उनका बुढ़ापा सफल हो जाएगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “दादी जी ने सारे नए डांसर को फेल कर दिया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “दादी ने तो दिल खुश कर दिया।”
यह भी पढ़ें – विदेश में लहंगा और ढेर सारे गहने पहने ट्रेन पर चढ़ गई भारतीय महिला, फिर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट, Viral Video
गौरतलब है कि बीते दिनों भी एक अम्मा के डांस का वीडियो वायरल हुआ था। इंस्टाग्राम पर parveshsonia2023 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक अम्मा जबरदस्त डांस करते दिख रही थीं। संभवतः किसी शादी या अन्य फंक्शन में अम्मा बॉलीवुड के फेसम गाने कागज, कलम, दावत ला… गाने पर दिल खोलकर डांस करते दिख रही थीं।