Cute Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा और भावुक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादा और पोते का अनोखा रिश्ता देखने को मिलता है। वीडियो में दादा अपने पोते को कंधे पर बैठाकर न सिर्फ उसकी खुशी पूरी कर रहे हैं, बल्कि पोते की खुशी के लिए अपनी तकलीफ तक भूल गए हैं।

दादा-जी ने पोते की खुशी को दी तवज्जो

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि ढोल-नगाड़ों की आवाज के बीच एक छोटा बच्चा अपने दादा के कंधे पर बैठा है। पोते के हाथों में छोटी-सी छड़ी होती है, जिससे वह अपने ही दादा के सिर पर ढोल की तरह बजा रहा होता है। मजेदार बात यह है कि दादा इस दर्द को महसूस करने के बावजूद मुस्कुराते हुए सब सहते हैं, बस इसलिए कि उनका पोता खुश रहे।

झाड़ियों से अचानक तेंदुए ने बच्चे पर किया हमला, ‘डॉगेश भाई’ ने निकाल दी लेपर्ड की हेकड़ी; देखें घमासान का वायरल वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। हजारों लोगों ने इसे देखकर अपने बचपन की यादें ताजा कर लीं। कई लोगों ने वीडियो को प्यार का सबसे प्योर रूप बताया है और कहा कि ऐसे पल ही जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी होते हैं।

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर इमोशनल होते हुए टिप्पणी की है। जबकि कुछ ने पूरे मोमेंट एक फन एंगल की भी तलाश की है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “अरे भाई कोई बच्चे को समझाओ कि वो ढोल नहीं उसके दादा जी का सिर है।” दूसरे यूजर ने कहा, “दादा पोते के पहले मित्र होते हैं और पोते दादा के आखिरी मित्र।”

खूंटे से बंधी थी मां, बछड़ा ला-लाकर खाने को देने लगा भुट्टे, Viral Video देख यूजर्स हो गए भावुक, कहा – कितने प्यारे हैं दोनों

तीसरे यूजर ने कहा, “यही तो अपने समाज का पारंपरिक ताना बाना है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “दादा जी को दर्द नहीं हो रहा होगा मजा आ रहा होगा क्योंकि मेरे यहां एक कहावत है मूल से ज्यादा ब्याज प्यारा होता है।” बहरहाल, यह वायरल क्लिप सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि परिवार के रिश्तों की गहराई भी दिखाता है। दादा की मुस्कान इस बात का सबूत है कि जब बच्चों की हंसी गूंजती है, तो बुजुर्गों की तकलीफें अपने आप मिट जाती हैं।