इंसान अगर कुछ करना चाहता है तो वह किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकता है। उम्र उसके रास्ते का बाधा नहीं बन सकती। इस बात का उदाहरण 102 साल की दादी हैं। 102 साल की ये दादी ब्रिटेन की रहने वाली हैं। इनका नाम मैनेट बैली है। इन्होंने अपने 102वें जन्मदिन पर 7,000 फीट की उंचाई से छलांग लगाकर स्काइडाइवर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बैली ने अपने 102वें जन्मदिन पर बेकल्स एयरफील्ड में आयोजित स्काईडाइव में 7,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई, लोग इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं और दादी की तारीफ कर रहे हैं।
जहाज से दादी ने लगाई छलांग
डेली मेल ने इस वायरल वीडियो को शेयर किया है। जिसमें बैली को उनके ट्रेनर के साथ जहाज से बाहर कूदते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नीला आसमान बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। वीडियो के आखिर में बैली बेहद शानदार तरीके से लैंडिग करते हुए नजर आ रही हैं। यह वीडियो दिल जीत लेने वाला है।
डेली मेल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम शेयर करते हुए लिखा कि 102 साल की महिला ने जहाज से नीचे कूदकर अपना जन्मदिन मनाया। मैनेट बैली को निडर और साहसी हैं। वे 7,000 फुट की ऊंचाई जंप करने वाली ब्रिटेन की सबसे उम्रदराज स्काइडाइवर बन गईं हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने दादी के साहस की तारीफ की। यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक ने लिखा, “वाह.. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं.. सच में मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं उनकी आधी उम्र का हूं और इसे देखकर मुझे लगता है कि मेरी हड्डियां चरमरा रही हैं!” तीसरे ने लिखा, “बहुत बहादुर। इस उम्र में अपना सपना पूरा करना वाकई अद्भुत है।
रिकॉर्ड बनाने के बाद दादी ने क्या कहा?
बीबीसी रेडियो सफ़ोल्क से बात करते हुए बैली ने कहा कि वे चाहती हैं कि 80 और 90 साल के लोग हार न मानें। ”यह थोड़ा डरावना था। मैंने कूदने के समय अपनी आंखें बंद कर लीं। मैं बस यही चाहता हूं कि जो लोग 80 और 90 साल के हो रहे हैं या होने वाले हैं वे जीना न छोड़ें। वे जो चाहते हैं सब करें। मैं फिट हूं और इसी कारण मुझे यह करने का मौका मिला।”
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में बैली ने अपने 100वें जन्मदिन पर फेरारी में सिल्वरस्टोन मोटर रेसिंग सर्किट के चारों ओर 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाई थी। इनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।