Girl Dance Viral Video: कहा जाता है कि हुनर पैसों का मोहताज नहीं होता। इंसानों में यह ऊपरवाले की नेमत या फिर बहुत ज्यादा की वजह से होता है। हुनर को पैसों से खरीदा नहीं जा सकता। इसे केवल साधना करके ही अपने अंदर डेवलप किया जा सकता है। जरूरी नहीं जो आर्थिक रूप से मजबूत होंगे वे ही हुनरमंद होंगे। कई बार हुनर आभाव के बीच में पल रहे लोगों में उभर कर आता है, जिसे देख लोग उन्हें और उनकी हुनर को सलाम करते हैं।

बच्ची के डांस ने जीता सबका दिल

इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक सरकारी स्कूल के बच्ची के डांस का है। बच्ची के हुनर ने इंटरनेट की पब्लिक को उसका मुरीद बना दिया है। यूजर्स उसके टेलैंट की खुले कंठ से तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का एकमत यह कहना है कि टैलेंट संसाधनों का मोहताज नहीं है। मेहनत करते इसे कोई भी हासिल कर सकता है।

इंटरनेट पर छाया बर्फीले पहाड़ की ओर अकेले बढ़ते पेंगुइन का Video, इमोशनल कर देगी 19 साल पुराने क्लिप के पीछे की कहानी

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर sabnam0055 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बच्ची सरकारी स्कूल के मैदान में एश्वर्या राय के सुपरहिट गाने ‘बरसो रे’ पर डांस कर रही है। बच्ची अपने बेबाक अंदाज में परफॉर्म कर रही है। इधर, मैदान में खड़े अन्य छात्र-छात्राएं ताली बजाकर उसकी हौसला अफजाई कर रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो पर 4 लाख से अधिक लाइक्स हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने छात्रा की जमकर तारीफ की है। यूजर्स ने बच्ची के टैलेंट और हिम्मत को सलाम किया है। उनका कहना है कि बच्ची को अगर सही मार्गदर्शन और मंच मिले तो वो बहुत अच्छा कर सकती है।

झरने के तेज बहाव में बहने लगा छोटा भाई, बचाने के लिए बड़ी बहन ने लगा दी जान की बाजी, हैरान कर रहा यह Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “टैलेंट किसी स्टेज का मोहताज नहीं होता उसने साबित कर दिया।” दूसरे यूजर ने लिखा, “डांस के साथ चेहरे का एक्शप्रेशन भी मस्त है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “उफ़, वह सच में एक अच्छी डांसर है, उसे किसी स्टेज की जरूरत नहीं है।”

वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “स्टेज के बिना भी वह महफिल की मालकिन है… शानदार एक्सप्रेशन, डांस। वाह।” बहरहाल, वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बच्ची के डांस का वीडियो आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताएं।