Abhinav Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पॉडकास्टर और इन्फ्लुएंसर रणबीर इलाहबादिया को शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ पर की गई टिप्पणी के लिए फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने शो पर रणबीर द्वारा शो पर की गई अभद्र टिप्पणी की क्रिटिसाइज करते हुए कहा कि ऐसे बर्ताव की निंदा की जानी चाहिए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने रणबीर इलाहबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देते हुए, उन्हें चल रही जांच में सहयोग करने के लिए कहा।
सुप्रीम कोर्ट ने रणबीर इलाहबादिया का केस सीनियर एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ लड़ रहे हैं। अभिनव चंद्रचूड़ भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘लगता है आपके दिमाग में कुछ गंदगी है…’, रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, पासपोर्ट भी होगा जमा
आइए आपको बताते हैं एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ से जुड़े पांच फैक्ट्स…
- एडवोकेट अभिनव के भाई चिंतन भी एक वकील हैं। अपनी फेयरवेल स्पीच में डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया था कि कैसे अभिनव और चिंतन ने उनके कार्यकाल के दौरान सुप्रीम कोर्ट में केसों पर बहस करने से परहेज किया था। पूर्व सीजेआई ने इसके पीछे उनके बेटों द्वारा प्रोफेशनल इंटीग्रिटी और पर्सनल लाभ की अपेक्षा पर्सनल वैल्यूज को बनाए रखने की इच्छा का हवाला दिया था।
- एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ ने साल 2008 में मुंबई स्थित गर्वमेंट लॉ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था। वहां से उन्होंने LLB और BLS की डिग्री हासिल की। वह मुंबई यूनिवर्सिटी में रैंक होल्डर थे।
- इसके बाद उन्होंने साल 2009 में हार्वर्ड लॉ स्कूल में LLM की पढ़ाई शुरू की। यहां उन्होंने Dana Scholar टाइटल हासिल किया। इसके बाद उन्होंने स्टैनफॉर्ड लॉ स्कूल से मॉस्टर ऑफ द साइंस ऑफ लॉ (JSM) और डॉक्टर ऑफ द साइंस ऑफ लॉ (JSD) की डिग्री प्राप्त की।
- अभिनव चंद्रचूड़ बॉम्बे हाई कोर्ट में वकालत करते हैं। उनका व्यापक कानूनी बैकग्राउंड है। उन्होंने भारत के कानूनी परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने से पहले इंटरनेशनल लॉ फर्म गिब्सन, डन एंड क्रचर में काम किया है।
- अभिनव चंद्रचूड़ ने कई किताबें भी लिखी हैं। उनके द्वारा लिखी गई किताबों में सुप्रीम विसपर्स: कन्वर्सेशन विद जजेस ऑफ सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया 1980-1989 और रिपब्लिक ऑफ रेटोरिक: फ्री स्पीच एंड द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया है।