Ratan Tata Death: भारत के बेहद सम्मानित उद्योपति रतन टाटा का बुधवार रात निधन हो गया। रतन टाटा के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। बुधवार रात से ही गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च रतन टाटा से जुड़ी जानकारियों को लेकर ही किया जा रहा है। लोग उनके जुड़ी चीजों को जानना चाहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

रतन टाटा को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर देश के तकरीबन हर दिग्गज ने श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो जर्मनी के उनके एक कार्यक्रम का है, वीडियो में दिलजीत दोसांझ कह रहे हैं कि रतन टाटा का देहांत हुआ है। हमारी तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि, उनका नाम लेना इसलिए जरूरी है क्योंकि उन्हें अपनी पूरी जिंदगी में मेहनत की। मैंने उनके बारे में जितना पढ़ा, सुना, मैंने कभी देखा कि उन्होंने कभी किसी के बारे में बुरा बोला। उन्होंने हमेशा मेहनत की, लोगों के काम आए।

दिलजीत दोसांझ आगे कहते हैं कि हम रतन टाटा की लाइफ से मेहनत करना सीख सकते हैं, अच्छा सोचना, किसी के काम आना। वो अपनी लाइफ बेदाग जीकर गए। आज का यह प्रोग्राम ‘चढ़दी कला’ के नाम। हमने हमेशा  ‘चढ़दी कला’ ही सीखी है। जिस हालात भी रहे हमेशा ‘चढ़दी कला’… 

रतन टाटा को लोग ऐसे दे रहे श्रद्धांजलि

दिनेश चौधरी नाम के यूजर X पर रतन टाटा के सम्मान में वीडियो शेयर कर लिखते हैं कि जिंदगी ऐसी ही हो कि दुनिया से जाने के बाद हर हाथ तालियों के लिए उठे। भारत के रत्न को नमन।जिंदगी ऐसी जीयो की रतन टाटा जैसा नाम हो जाए। आप सदैव हर भारतीय के दिल में रहेंगे।

श्याम पटेल नाम के यूजर X पर वीडियो शेयर कर लिखते हैं, “रतन टाटा के अंतिम संस्कार में एकता और सम्मान का एक शक्तिशाली संदेश दिखा, जिसमें हिंदू पुजारी, ईसाई पादरी, मुस्लिम इमाम और सिख संत एक साथ खड़े थे। धर्मनिरपेक्षता, सद्भाव और भारत की भावना का एक सच्चा प्रतिबिंब।”

सत्यम पांडे नाम के एक यूजर रतन टाटा के एक इंटरव्यू की वीडियो शेयर कर X पर लिखते हैं,  “आज के युवा एक ब्रेकअप का बाद आत्महत्या कर लेते है जबकि टाटा जी पूरे जीवन अकेले रहे , इस बात का कस्ट भी रहा लेकिन अपनी ऊर्जा को सही जगह लगाया। Tata sir on his loneliness”

Ratan Tata Death News: रतन टाटा को श्रद्धांजलि दे रहा भारत, प्रधानमंत्री ने बताया असाधारण इंसान, अंबानी-अडानी और महिंद्रा ने ऐसे किया याद

वंदना मीणा नाम की एक यूजर X पर लिखती है, “आपका किरदार लोगों को हमेशा याद रहेगा। आप जैसा रत्न सा किरदार याद आएगा जो सोचते थे सब से ज्यादा दुखी लोगों के हित में। रतन टाटा नाम हर बार याद आएगा। ♥️”