Google Trends: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 130वें कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मतदाता दिवस का जिक्र करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा है कि मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा होता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से नए वोटर्स के लिए मिठाई बांटने की अपील की।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर चल रहे 2016 की तस्वीरें शेयर करने के ट्रेंड पर बात की। उन्होंने अपनी सरकार के काम पर बात करते हुए कहा कि भारत में आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको सिस्टम बन चुका है। ये स्टार्टअप लीक से हटके हैं, जिनके बारे में 10 साल पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

आज की बड़ी खबरें

भारतीय प्रोडक्ट्स का उल्लेख

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं अपने उन सभी युवा साथियों को सैल्यूट करता हूं, जो किसी न किसी स्टार्टअप से जुड़े हैं या नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। पीएम ने भारतीय प्रोडक्टस को लेकर कहा है कि हम सभी का एक ही मंत्र हो क्वालिटी क्वालिटी और क्वालिटी। इंडियन प्रोडक्ट का मतलब बन जाए क्वालिटी। हम संकल्प लें कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा।

विदेशों में भारतीय संस्कृति का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा है कि आज भारतीय संस्कृति और त्योहारों की पहचान पूरी दुनिया में बन रही है। विदेशों में भी भारत के त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाए जाते हैं। विदेशों में रहने वाले भारतीय अपनी भाषा और संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। मलेशिया में 500 से ज्यादा तमिल स्कूल हैं। वहां तमिल के साथ-साथ दूसरी भारतीय भाषाओं पर भी ध्यान दिया जाता है।

‘तमिलनाडु में करप्शन, माफिया और क्राइम को बढ़ावा देने वाली सरकार’, पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की पांच बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा कि जनभागीदारी और सामूहिकता देश की सबसे बड़ी ताकत है। पहले मंदिरों में भजन सुनने की परंपरा रही है। हर दौर में भक्ति को समय के अनुसार अपनाया गया है। आज के युवा भक्ति को अपने अनुभव और जीवनशैली से जोड़ रहे हैं।

गुजरात के कम्युनिटी किचन की बात

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा है कि गुजरात में बेचराजी के चंदनकी गांव की परंपरा अपने आप में अनूठी है, अगर मैं आपसे कहूं कि यहां के लोग, विशेषकर बुजुर्ग, अपने घरों में खाना नहीं बनाते तो आपको हैरत होगी। इसकी वजह गांव का शानदार कम्यूनिटी किचन है।

तमिलनाडु में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, NDA के इन कदमों पर रहेगी नजर

पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल वो धरती है जहां देश में सबसे पहले सूर्य की किरणें पहुंचती है। यहां लोग ‘जय हिन्द’ कहकर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं। यहां ईटानगर में युवाओं का समूह उन हिस्सों की सफाई के लिए एकजुट हुआ, जिन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत थी।

असम के नागांव में पुरानी गलियों से लगाव

पीएम मोदी ने कहा है कि असम के नागांव में वहां की पुरानी गलियों से लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। यहां कुछ लोगों ने अपनी गलियों को मिलकर साफ करने का संकल्प लिया। धीरे-धीरे उनके साथ और लोग जुड़ते गए, इस तरह एक ऐसी टीम तैयार हो गई, जिसने गलियों से बहुत सारा कचरा हटा दिया। ‘सबसे ताकतवर नहीं हैं ट्रंप, मोदी बेहतर…’ अमेरिकी एक्सपर्ट ने अपने राष्ट्रपति के लिए क्यों कही ये बात?