Google Trends: संसद में ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर सोमवार को चर्चा हुई थी। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए हमला बोला था। मंगलवार को होने वाली चर्चा से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने बड़ा हमला बोला और कहा कि सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया। इसके उन्होंने अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना महाभारत के संजय से कर डाली।

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा कि वे (सत्ता पक्ष) सवालों से भागने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और मेंढक और शेर के बारे में बात करते रहे। अगर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से बात नहीं की, तो क्या डोनाल्ड ट्रंप महाभारत के संजय हैं जो खुद ही सब कुछ जानते थे?

आज की बड़ी खबरें

आज लोकसभा में बोलेंगे अखिलेश

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से मोर्चा सलेमपुर से सांसद रमाशंकर ने की थी। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले समेत ऑपरेशन सिंदूर की कमियां गिनाते हुए सरकार पर हमला बोला था। आज लोकसभा में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी बोल सकते हैं।

‘प्रधानमंत्री का बड़प्पन था…’, सुप्रिया सुले ने लोकसभा में क्यों की PM मोदी की तारीफ? | पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के डेलिगेशन में शामिल थे राजीव राय

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने जो 7 डेलिगेशन भेजे थे, उसमें से एक डेलिगेशन का हिस्सा सपा सांसद राजीव राय भी थे। वे भी डेलिगेशन की तहत 5 देशों की यात्रा पर गए थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई थीं। हालांकि अब ऑपरेशन सिंदूर में गलतियों को लेकर वे मोदी सरकार पर हमलावर हैं।

ॉसोमवार को ऑपरेशन सिंदर पर चर्चा से पहले बिहार SIR के मुद्दे पर हंगामा हुआ था। विपक्षी दल चाहते थे, कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले SIR पर चर्चा के लिए सरकार का आश्वासन मिले। विपक्षी सांसदों ने जो हंगामा किया था, उसमें समाजवादी पार्टी के सांसद भी शामिल थे।

पाकिस्तानी गोलीबारी में अनाथ हुए 22 बच्चे, अब राहुल गांधी ले रहे गोद | पढ़ें

झारखंड में बड़ा हादसा, देवघर में बस और ट्रक की टक्कर, 5 की मौत और 23 घायल | पढ़ें