आमतौर पर सोशल मीडिया लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर्स के लिए एक अहम प्लेटफॉर्म होता है। लेकिन हैरानी की बात तब होती है जब कोई इन्फ्लुएंसर्स सेफ्टी के लिए प्लेटफॉर्म छोड़ने का ऐलान कर दे। कुछ इस तरह का ही वाक्या पाकिस्तान से सामने आया है। लोकप्रिय पाकिस्तानी टिकटॉक इन्फ्लुएंसर इम्शा रहमान हाल ही में ट्रेंड रैंकिंग में टॉप पर रही थीं। इम्शा रहमान के कई प्राइवेट वीडियो उनकी बिना सहमती के ऑनलाइन पोस्ट किए गए थे। इसके बाद काफी आलोचना होने लगी और फिर इम्शा रहमान ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स डिएक्टिवेट कर दिए।
इम्शा रहमान ने एक बयान भी जारी किया और अपनी स्थिति को बताया। उन्होंने लिखा, “प्रतिक्रिया ज़बरदस्त रही है।” स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार अकाउंट हैक होने के कारण उनके वीडियो ऑनलाइन पोस्ट हुए होंगे।
कौन हैं इम्शा रहमान?
इम्शा रहमान पाकिस्तान की सबसे प्रमुख डिजिटल प्रभावशाली लोगों में से एक हैं, जो इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफार्मों पर अपनी मजबूत उपस्थिति के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैशन और लाइफस्टाइल कंटेंट शेयर करके अपनी जर्नी शुरू की। इसमें उन्हें सफलता हासिल हुई। उन्हें टिकटॉक पर लोकप्रिय होने में ज्यादा समय नहीं लगा। बड़ी संख्या में लोग उनके कंटेंट को लाइक करने लगे।
2024 तक इम्शा रहमान ने अपने टिकटॉक वीडियो पर 12.1 मिलियन से अधिक लाइक्स हासिल कर लिए थे, जिससे पाकिस्तान के प्रमुख प्रभावशाली लोगों में उसकी जगह बन गई। उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्हें कई बड़े ब्रांड एड के लिए संपर्क करने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इम्शा की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 500,000 अमेरिकी डॉलर है, जो डिजिटल वर्ल्ड में उसकी सफलता को दर्शाती है।
एक और पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर को होना पड़ा था शर्मशार
यह पहली बार नहीं है कि किसी सोशल मीडिया प्रभावशाली व्यक्ति को अपने प्राइवेट कंटेंट के कारण सुर्खियों में आना पड़ा हो। पाकिस्तानी टिकटॉकर मिनाहिल मलिक को भी ऐसी ही परेशानी से गुजरना पड़ा जब उनका अश्लील वीडियो लीक हो गया। उन्होंने अपने अनुभव के बारे में खुल कर कहा, “यह मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मैं अब इससे निकल चुकी हूं। अलविदा कहना कठिन है। कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं, प्यार फैलाना। मैं जा रही हूं। मुझे तुम याद आओगे। मुझे तुमसे प्यार है। अपना ध्यान रखना।”