IRCTC के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर व्यवधान की वजह से लोग टिकट परेशान है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगों का गुस्सा भी साफ दिखाई दे रहा है। बहुत बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर तत्काल के व्यस्त समय में प्लेटफॉर्म के डाउन होने पर अपनी निराशा जाहिर की है।
क्या बोले IRCTC यूजर्स? – दीपक यादव नाम के एक यूजर X पर निशा जाहिर करते हुए लिखते हैं, “तत्काल टाइम के दौरान IRCTC बंद, जिससे यूजर्स नाराज! भारत चांद पर पहुंच सकता है, लेकिन टिकट बुकिंग नहीं कर सकता? #IRCTC”
अक्षय नाम के एक अन्य यूजर लिखते हैं, “तत्काल समय के दौरान IRCTC की वेबसाइट कैसे डाउन हो सकती है??? जब हम एक वेबसाइट भी नहीं बना सकते तो हम बुलेट ट्रेन बनाने की क्यों चिंता कर रहे हैं?”
Being Human नाम के एक यूजर X पर पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखते हैं, “डियर नरेंद्र मोदी जी, कृपया भारतीय वैज्ञानिकों से अनुरोध कीजिए कि वे रॉकेट साइंस से हटकर #IRCTC ऐप पर ध्यान दें, जो तत्काल बुकिंग के दौरान हैंग हो जाता है। मौजूदा आईटी सेटअप में redundancy, high availability और खराब नेटवर्क बैंडविड्थ की कमी दिखती है।”
रेल मंत्रालय से भी हुए सवाल
सुनील नाम के एक यूजर रेल मंत्रालय से सवाल करते हुए लिखते हैं कि जब तत्काल के दौरान IRCTC डाउन है तो इस समय के दौरान टिकट कैसे बुक हो रहे हैं?
शर्मा नाम के एक अन्य यूजर लिखते हैं कि IRCTC आपका तत्काल सिस्टम पूरी तरह से बेकार है। कृपया इसे बंद कर दें। मैंने 9.55 पर लॉगिन किया और 10.15 पर भी तत्काल बुकिंग के लिए वेट कर रहा हूं। वो यह भी लिखते हैं कि IRCTC अपने आप लॉग आउट हो रही हैं और फिर लॉग इन नहीं हो पा रहा है। यह पूरी तरह से व्यर्थ है।
X पर सत्यम नाम के यूजर लिखते हैं कि वो आपातकालीन तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करने पर सर्वर डाउन टाइम का सामना करना बेहद निराशाजनक है! महत्वपूर्ण समय के दौरान यह अक्षमता अस्वीकार्य है। आशा है कि IRCTC जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा!