भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है। दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है जबकि पहले मुकाबले को भारत ने जीत लिया है। इस प्रकार से सीरीज में भारत आगे है। सोशल मीडिया और Google Trends पर India vs Bangladesh टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। इंडिया बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान बांग्लादेश का फैन रोबी टाइगर भी चर्चा में रहा। कानपुर मैच के दौरान वह बीमार हो गया तो उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
भारत और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच जब मैच शुरू होने वाला था, उसके पहले सोशल मीडिया पर कुछ मीम्स शेयर किए गए। दरअसल इसके पहले जब कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच भारत ने टेस्ट मैच खेला तो उस दौरान एक फोटो वायरल हुई थी।
फोटो में एक व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था और गुटखा खा रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। समीर नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “भारत और बांग्लादेश के बीच अगला मैच कानपुर में है।”
वहीं एक यूजर ने कानपुर में बारिश के कारण मैच में खलल पड़ने पर लिखा, “कहने को तो बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है लेकिन उसके स्टेडियम का ड्रेनर सिस्टम और मैदान सुखाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। हमारे बाबा मुख्य मंत्री जी स्टेडियमों का ध्यान इस लिए नही रखते क्योंकि वो क्रिकेट खेलना नही जानते।”
वहीं रोबी टाइगर को लेकर शरद त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा, “सिर्फ कानपुर से क्रिकेट के मैच छिनने के लिए बदनाम किया जा रहा है कानपुर के दर्शकों को। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जिस बांग्लादेशी फैन रोबी या रूबिया को पीटने की बात कही जा रही है, वो मेडिकल वीजा पर भारत आया है। रोबी को टीबी है। उसकी चोट पुरानी है।”