Google Trends: अमेरिका के दश्रिणी पूर्वी क्षेत्र में एक हेलेन तूफान की चपेट में आने के चलते अब तक 40 लोगों की मौत की खबर है । शुक्रवार को फ्लोरिडा, जॉर्जिया और कैरोलिनास में 4.8 मिलियन से अधिक ग्राहक बिना बिजली के थे। इसके तूफान के चलते मूसलाधार बाढ़ के कारण कई समुदाय जलमग्न हो गए तथा आपातकालीन बचावकर्मियों ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही हेलेन इस क्षेत्र में पहुंचा, तैसे ही तूफ़ान तेज़ हवाएं, अत्यधिक वर्षा और भयावह बाढ़ की स्थिति देखने को मिली। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने उत्तरी केरोलिना के रदरफोर्ड काउंटी में लेक ल्यूर बांध के निकट के सभी निवासियों को अनिवार्य रूप से वहां से हटने का आदेश दिया है, क्योंकि वहां बांध टूटने का खतरा नजर आ रहा है।

अमेरिका में तूफान के चलते आई त्रासदी के खतरनाक वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं। लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट के जरिए तूफान की तबाही के दृश्य शेयर किए हैं।

हेलेन तूफान मचा रहा भारी तबाही

हेलेन तूफान कमजोर होकर उष्णकटिबंधीय तूफान और अंततः उष्णकटिबंधीय अवदाब में बदल गया, इसने कई राज्यों में तबाही मचाई है। इसे राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने लोगों के लिए जानलेवा बताया है।

हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट का चीफ इजरायली हमले में ढेर, दक्षिणी लेबनान में कई ठिकाने तबाह

अमेरिका के ही मियामी स्थित एनएचसी ने बताया कि तूफान ऐतिहासिक और विनाशकारी बाढ़ ला रहा है, तथा जॉर्जिया के सबसे बड़े शहर अटलांटा के साथ-साथ दक्षिण कैरोलिना, उत्तरी कैरोलिना और टेनेसी में भी अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी।

बर्बाद हो गई है कई इमारतें

अधिकारियों ने बताया कि साउथ कैरोलाइना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो फायर ब्रिगेड के कर्मी भी शामिल हैं। ऐकेन काउंटी के कोरोनर डैरिल एबल्स ने बताया कि चार मौतें घरों की छत से पेड़ गिरने के चलते हुई हैं। वहीं जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने बताया कि उनके राज्य में 11 से ज्यादा लोगों की जान गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि वाल्डोस्टा शहर में 115 बुरी तरह क्षतिग्रस्त इमारतों की पहचान की गई है, जिनमें कई लोग फंसे हुए हैं।

मूडीज एनालिटिक्स ने पिछले 24 घंटों में कई राज्यों में तबाही मचाने वाले हेलेन तूफान से हुए नुकसान का प्रारंभिक अनुमान जारी करते हुए कहा कि इस दौरान करीब 20 बिलियन से 34 बिलियन डॉलर के बीच के नुकसान की संभावना है। वहीं एजेंसी का कहना है कि अभी भी राज्यों में तबाही का दौर जारी है, जिसके चलते नुकसान बढ़ सकता है।