Holi Ramdaan News: होली का त्योहार 14 मार्च को शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। इस समय रमजान का महीना भी चल रहा है, 14 मार्च को जुमे की नमाज भी पढ़ी जानी है। इसी को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने 14 मार्च के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब लखनऊ स्थित ‘इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया’ के चीफ खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी मस्जिद कमेटियों से रमजान के दूसरे जुमे की नमाज का वक्त बढ़ाकर दो बजे करने की अपील की है।
होली और दूसरे जुमे को देखते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय दोपहर 12:45 बजे से बढ़ा कर दोपहर दो बजे करने की घोषणा की। इसी तरह बरेली में ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रदेश की मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि होली वाले दिन जुमे की नमाज़ का वक्त 2:30 बजे रखा जाए।
लखनऊ में फरंगी महली ने जुमे की नमाज का परामर्श जारी करते हुए कहा, “जुमे की नमाज मुसलमानों की अहम जमात है। दोपहर करीब एक बजे तक होली खेली जाती है। जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज 12:30 से एक बजे के बीच होती है, वहां पर नमाज का वक्त दोपहर दो बजे का कर लें।”
‘मुसलमान जुमे की नमाज पढ़ने दूर की मस्जिद में न जाएं’
उन्होंने कहा, “मुसलमान जुमे की नमाज पढ़ने दूर की मस्जिद में न जाएं। अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें।”
फरंगी महली ने उम्मीद जताई कि इस पहल से हमारी गंगा जमुनी सभ्यता, राष्ट्रीय एकता, आपसी भाईचारा को बढ़ावा हासिल होगा। उन्होंने यह सुझाव भी दिया, “14 मार्च को छुट्टी का दिन होगा। इसलिए मुसलमानों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी नजदीकी मस्जिदों में ही नमाज अदा कर लें। किसी भी प्रकार की यात्रा से बचें। ताकि, किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
बरेली में मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने एक बयान में कहा, “रमज़ान के पवित्र महीने को सब्र के साथ गुजारें।”
‘मस्जिदों में जुमे की नमाज़ का समय 2:30 बजे रख लें’
मौलाना बरेलवी ने ने पूरे प्रदेश की मस्जिदों के इमामों और मुतवल्लियों से अपील की, “होली और जुमा एक ही दिन है। जुमे की नमाज विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग समय पर होती है, वो इलाके जहां पर मिली जुली आबादी है उन इलाकों की मस्जिदों में जुमे की नमाज़ का समय 2:30 बजे रख लें, और वो इलाके जो मुस्लिम बहुल है वहां मस्जिदों का समय बदलने की जरूरत नहीं। हर शहर के उलमा और इमाम इन बातों पर खासतौर पर ध्यान दें।”
उन्होंने कहा, “होली वाले दिन मुसलमान सिर्फ 3-4 घंटा सड़कों और गलियों में न निकले और अगर कही जरूरी काम से जाना भी है तो उसमें बहुत एहतियात बरतें। अगर कोई बच्चा या न समझ व्यक्ति रंग डाल देता है तो उससे उलझनें की जरूरत नहीं है…इस तरह के रंगों के पानी से कपड़ा नापाक नहीं होता है।”
संभल पर विशेष नजर
आगामी होली के त्यौहार और रमजान माह में शांति सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को संभल कोतवाली पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद पुलिस CO अनुज चौधरी ने कहा था कि अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले।
शांति समिति की बैठक में CO ने दोनों समुदायों के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया। शांति समिति की बैठक के बाद CO अनुज चौधरी ने कहा, “जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं।”
सपा – कांग्रेस ने अनुज चौधरी का बयान पर जताई आपत्ति
इस बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता शरवेंद्र बिक्रम सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री की नजरों में बने रहने के लिए अधिकारी उनकी बातों की नकल कर रहे हैं। ऐसे बयान देने वालों और खुलेआम पक्षपात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह निंदनीय है और अधिकारियों को भाजपा के एजेंट की तरह काम नहीं करना चाहिए।” उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष हिंदवी ने कहा, “कोई भी अधिकारी, चाहे वह कोई भी हो, उसे धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए, तभी इस देश में शासन ठीक से चल सकता है। अन्यथा, इससे अराजकता फैल जाएगी।”