दिल्ली- एनसीआर में सोमवार सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही। शहर की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई और सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 366 रहा। दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए गुरुग्राम के अधिकारियों ने ऑफिसों को अपने कामकाज के तरीके बदलने के लिए कहा है और सरकारी ऑफिसों के टाइमिंग में भी बदलाव किया है।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए, गुरुग्राम के उपायुक्त ने रविवार को एक निर्देश जारी कर सभी प्राइवेट ऑफिसों को घर से काम करने की व्यवस्था अपनाने को कहा। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों के कामकाज के घंटों में भी बदलाव किया है। दिल्ली-एनसीआर में GRAP के चौथे चरण को लागू करने के बाद यह निर्देश जारी किया गया।
Gurugram: प्राइवेट ऑफिसों को WFH के निर्देश
इस निर्देश में गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने निजी कार्यालयों से कहा है कि जब तक वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं होता और आगे के आदेश जारी नहीं होते, तब तक वे घर से काम करने की व्यवस्था जारी रखें। नोटिस में आगे लिखा है, “निर्देशों के अनुसार, राज्य सरकारें/जीएनसीटीडी कार्यालयों को 50% कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दे सकती हैं, शेष कर्मचारी घर से काम करेंगे।”
नयी समय सूची के अनुसार, हरियाणा सरकार के कार्यालय- सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे। नगर निगम, गुरूग्राम एवं मानेसर के ऑफिस सुबह 8:30 बजे शाम 4:30 बजे तक खुलेंगे वहीं नगर परिषद, सोहना और पटौदी मंडी और नगर समिति, फर्रुखनगर सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 तक खुलेंगे।
हरियाणा का मौसम
हरियाणा में सोमवार को भी ठंड का दौर जारी रहा, हालांकि राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से कुछ डिग्री ऊपर रहा। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। अंबाला में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। हिसार में 8.9 डिग्री और करनाल में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, रोहतक में 10 डिग्री, भिवानी में 7 डिग्री और सिरसा में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पढ़ें- दिल्ली के प्रदूषण से इस हफ्ते भी नहीं मिलेगी राहत, एयर क्वालिटी बेहद खराब
