राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का महिमामंडन करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने कथित तौर पर उसके नाम से बनी जैकेटें बेचीं, जो एक वायरल तस्वीर में लॉरेंस के द्वारा पहनी गई जैकेट से मिलती जुलती थीं।
कोटपूतली-बहरोड़ एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली और वृत्ताधिकारी राजेंद्र कुमार बुरड़क के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोटपूतली पुलिस टीम ने मामले की जांच की।
एसपी ने बताया, “सूचना के आधार पर टीम ने कोटपूतली कस्बे के सिटी प्लाजा में लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जैकेट बेच रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कृष्णा उर्फ गुड्डू (38), संजय सैनी (31) और सुरेशचंद शर्मा (50) के रूप में हुई है। ये सभी कोटपूतली निवासी हैं। गिरफ्तार लोगों से 35 जैकेट जब्त की गईं।”
पढ़ें- ट्रेनों में केवल हलाल मांस परोसने को लेकर खफा हुआ मानवाधिकार आयोग
जैकेटों के ऊपर पर नारंगी रंग से ‘लॉरेंस’ शब्द भी लिखा हुआ था
ये सीज़्ड जैकेट बिश्नोई द्वारा अपनी एक वायरल तस्वीर में पहने गए जैकेट से मिलते-जुलते थे। हुड वाली ये पफ़र जैकेट बाहर से काली और अंदर से नारंगी रंग की थीं। इन सीज़्ड जैकेटों के ऊपर पर नारंगी रंग से “लॉरेंस” शब्द भी लिखा हुआ था।
एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने कहा कि इस तरह के कृत्य समाज में अपराध को बढ़ावा देते हैं और युवाओं को गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा, “कोटपूतली-बहरोड़ जिले में किसी भी रूप में अपराधियों/गैंगस्टरों का महिमामंडन या प्रचार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ यह प्रभावी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।”
अपराधियों और गैंगस्टरों को लाइक करने, फॉलो करने और बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से अपराधियों और गैंगस्टरों को लाइक करने, फॉलो करने और बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश हैं। पिछले साल महाराष्ट्र पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का कथित तौर पर महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट बेचने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई की थी।
