K. L. Saigal Google Doodle: दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने आज (11 अप्रैल, 2018) भारत के दिग्गज एक्टर और सिंगर के. एल. सहगल के 114वें जन्मदिन पर उनका डूडल बनाया है। 11 अप्रैल, 1904 को जम्मू में जन्मे कुंदनलाल सहगल को भारत का पहला सुपरस्टार माना जाता था। उनकी ख्याति का अंदाजा महज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उस दौर के इस दिग्गज एक्टर ने 200 फिल्मी गाने गाए। अपने अलग स्टाइल को लेकर खासे मशहूर हुए सहगल ने कई गैर फिल्मी गाने भी गाए, जो आज भी युवाओं के दिलों की धड़कन बने हुए हैं। वो सहगल ही थे जो अपने गायन के दम पर भारतीय फिल्मी दुनिया को नई ऊंचाइयों पर ले गए। उनके गाने- जब दिल ही टूट गया, एक बंगला बने न्यारा, हम अपना उन्हें बना ना सके, दो नैना मतवाले तिहारे, मैं क्या जानूं क्या जादू है, किताबें, तकदीर आदि आज भी युवाओं के पसंदीदा बने हुए हैं।

साल 1931-32 के बीच भारतीय सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के बाद सहगल अगले कुछ ही सालों में सबसे मशहूर शख्सियत के रूप में उभरे। साल 1935 से 1947 तक उन्होंने गायकी और एक्टिंग की दुनिया पर एकछत्र राज किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद के. एल. सहगल ने अपने 15 साल के करियर में कुल 36 फिल्मों में काम किया। इनमें उन्होंने 28 हिंदी फिल्में की, जबकि 7 बंगाली फिल्मों में काम किया।

इनमें ‘प्रेसिडेंट’, ‘माई सिस्टर’, ‘जिंदगी’, ‘चांदीदास’, ‘भक्त सूरदास’, ‘तानसेन’ और अन्य खासी हिट रहीं। हालांकि, इस दिग्गज कलाकार का महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया। बाद में वह लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी और मुकेश सहित कई दिग्गज गायकों के लिए प्रेरणा बन गए।

गूगल ने आज भारतीय इतिहास के इसी दिग्गज का डूडल बनाया है। डूडल में केएल सहगल की जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, उसमें वह गाना गा रहे हैं। उनकी तस्वीर के पीछे कोलकाता के कुछ रेखांकन लगाए गए हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पूर्व में भारतीय फिल्मी दुनिया का केंद्र कोलकाता था। बाद के सालों में मुंबई हिंदी फिल्मों के केंद्र के रूप में उभरा।