Gonda train accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस जा रही एक ट्रेन के आठ डिब्बे मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया को बताया कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत की खबर है। जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए और अब तक चार लोगों की मौत की सूचना है। उन्होंने आगे कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा चुका है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
शख्स का वीडियो वायरल
इसी बीच चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे वाली जगह से एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बता रहा है कि ट्रेन एक्सीडेंट में वह कैसे जिंदा बच गया। शख्स घबराया हुआ है। वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है। वह पसीने से भीगा हुआ है और हांफ रहा है। वह हिम्मत दिखाकर मोबाइल से अपना वीडियो शूट कर रहा है ताकि उसके अपनों को उसकी सलामती की खबर मिल जाए। वह खुद घबराया हुआ है फिर भी कह रहा है कि चमत्कार के कारण मैं जिंदा बच गया। वीडियो में दर्दनाक मंजर दिखाई दे रहा है, पीछे लोगों की चिल्ला-चोट मची है। इस कारण हम यहां वीडियो का लिंक नहीं शेयर कर रहे हैं। यह हादसा दिल को झकझोर देने वाला है।
पटरियों से कुछ दूरी पर लोगों की अटैचियां और सामान बिखरे पड़े थे। बोगियों से बचकर बाहर निकले कुछ लोग बदहवास से पटरियों के पास ही बैठे दिखे, तो कई लोग अपनों को ढूंढ़ते नजर आए। बच गए लोगों को बस एक ही फिक्र थी कि उसके अपने सुरक्षित हैं या नहीं।
आज मैं ट्रेन हादसे में बाल-बाल बच गया। मैं सही सलामत हूं मेरी चिंता मत करना। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हादसे का मंजर दिखाई दे रहा है। जो काफी भयावह है। शख्स के पीछे लोन्य यात्री चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा—गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार को दोपहर बाद चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। सिंह ने बताया कि हादसे के कारण कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस समेत 10 रेलगाड़ियों को मार्ग बदलकर संचालित किया जा रहा है।
रेलवे बोर्ड ने ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
लखनऊ- 8957400965
गोंडा- 8957409292
गोरखपुर- 05512209169
वाणिज्यिक नियंत्रण: 9957555984
फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
सिमलगुरी (एसएलजीआर): 8789543798
तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960