सोना तस्करी करने वाले लोग कस्टम अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं। कभी सूटकेस में सोने को छिपाते हैं तो कभी किताबों के पन्नों के बीच सोने को छिपाकर लाने की कोशिश करते हैं लेकिन अब कस्टम अधिकारियों ने एक ऐसे तस्कर को पकड़ा है, जो सैनेटरी नैपकिन में सोना छिपाकर लाई थी।

तमिलनाडु त्रिची हवाई अड्डे पर 20 अक्टूबर को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 37.58 लाख रुपये मूल्य का 24K शुद्धता वाला 612 ग्राम सोना बरामद किया, जो त्रिची हवाई अड्डे पर सैनिटरी नैपकिन में छुपाए गए दो पैकेटों से सोना निकाला गया। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि सैनेटरी नैपकिन को फाड़कर अधिकारी सोना निकाल रहे हैं।

वहीं बैंगलोर में एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने ब्लाउस और सूखे मेवे से सोने की बड़ी खेप जब्त की। तीन अलग-अलग मामलों में कस्टम के अधिकारियों ने 67 लाख रुपये मूल्य का 1.13 किलोग्राम सोना बरामद किया है। एक महिला तो अपने ब्लाउज के पिछले हिस्से में लगभग 300 ग्राम सोने का पेस्ट छुपाया था। जिसे कस्टम के अधिकारियों ने पकड़ लिया।

वहीं कुवैत से आ रहे एक शख्स ने ड्राईफ्रूट्स में सोने के छोटे-छोटे टुकड़े मिक्स कर लेकर आया था लेकिन कस्टम अधिकारियों के सामने इस शख्स की भी चालाकी नहीं चल पाई और पकड़ा गया। एक अन्य मामले में मलेशिया से आ रही एक भारतीय महिला के पास से 34 लाख रुपये की कीमत का 578 ग्राम सोना पकड़ा गया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई हैरानी

@amarDgreat ने लिखा, ‘भारतीय हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारी बहुत सख्त हैं। ऐसे मामलों में वे आपकी बात नहीं सुनेंगे चाहे आप फुसफुसाएं या चिल्लाएं!’ एक अन्य ने लिखा, ‘इन लोगों के पास कितने अजीब-अजीब तरीके हैं, मुझे तो यही सोचकर हंसी आ रही है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘लोग कैसे सोचते हैं कि सुरक्षा जांच के बावजूद वे सोना अपने घर ले जा सकते हैं?’ एक ने लिखा, ‘आजकल की महिलाएं इस मामले में काफी आगे जा रही हैं।’