हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं जिसे हम हमेशा याद रखते हैं। कुछ ऐसे किस्से, ऐसी घटनाएं… जिनकी चर्चा हम कई साल, कई लागों के सामने बार-बार करते हैं। कई बार किसी की बात इतनी चुभ जाती है कि हम वो कर जाते हैं जिस पर हमें बाद में पछतावा होता है। ऐसा ही कुछ मलयाली ज्वैलरी चेन जोयालुक्कास ग्रुप (Jewellery group Joyalukkas) के चेयरमैन जॉय अलुक्कास (Joy Alukkas) के साथ हुआ। उन्होंने CNBC-TV18 को दिए अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है।
रोल्स-रॉयस के शोरूम के सेल्समैन ने किया कमेंट
दरअसल, बिजनेस टाइकून जॉय अलुक्कास ने बताया कि साल 2000 में वे दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रोल्स-रॉयस के शो रूम से एक कार खरीदना चाहते थे। वे कार देखने गए थे तभी शोरूम में उनकी नजर एक गाड़ी पर पड़ी। वे उस कार को खरीदना चाहते थे। जब उन्होंने उस कार के बारे में वहां के एक सेल्समैन से पूछा तो उसने व्यंग्यात्मक हंसी हंसते हुए उनके लिए अपमानजनक कमेंट किया। उसका कमेंट सुनकर उन्हें अपमान महसूस हुआ और उन्होंने फौरन करोड़ों की वह गाड़ी खरीद ली। उस समय सेल्समैन को पता नहीं था कि वे कौन हैं।
कार खरीदने के बाद हुआ एहसासा कि इसकी तो जरूरत ही नहीं थी
जॉय अलुक्कास ने आगे कहा “मैंने कहा कि मैं वह कार (रोल्स रॉयस) देखना चाहता हूं।” हालांकि उस सेल्समैन उस समय पता नहीं था कि वह कितने अमीर इंसान है और उनके पास कितनी संपत्ति है। सेल्समैन ने जवाब दिया “नहीं-नहीं, अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो मित्सुबिशी शोरूम जाएं। आपको वहां कार मिल जाएगी।” सेल्समैन की बात सुनने के बाद अलुक्कास ने उसी समय वह कार खरीदने के मन बना लिया। उन्हें सेल्समैन के इस तरह के व्यवहार से शर्म महसूस हुआ और उन्होंने कार खरीदने का तुरंत प्लान कर लिया। उन्होंने उसी समय वह कार खरीद ली और फिर ऐसा काम किया जिसकी चर्चा सालों साल तक रही। आज भी लोग इस बात से प्रेरणा लेते हैं और जॉय अलुक्कास की तारीफ करते हैं।
दरअसल, गाड़ी खरीदने के बाद अलुक्कास ने इस बात का एहसास हुआ कि उन्हें सच में लग्जरी कार की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कार सिर्फ शर्म की वजह से ले ली थी। उन्होंने उस कार का इस्तेमाल नहीं किया और फिर उनके मन में एक विचार आया। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में उनकी आभूषण ब्रांच के वार्षिक रैफ़ल ड्रा के विजेता को वह लग्जरी कार गिफ्ट कर दिया। साल 2000 में रैफ़ल ड्रा के लिए ऐसी घोषणा सुनकर किसी को यकीन नहीं हुआ। ऐसा करने से अलुक्कास के ब्रांड की छवि की काफी सराहना हुई।
11 देशों में 160 से अधिक शोरूम के मालिक
समय के साथ जोयालुक्कास ग्रुप न सिर्फ भारत का प्रमुख जूलरी ब्रांड बना बल्कि पश्चिम एशिया में सोने की खुदरा बिक्री करने वाली दिग्गज कंपनी के रूप में भी उभरा। जॉय अलुक्कास ग्रुप के आज 11 देशों में 160 से अधिक शोरूम हैं। इसके साथ ही अलुक्कास फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 में 712वें स्थान पर थे और फिलहाल वे भारत के 50वें सबसे अमीर शख्स हैं। अब उनके पास कई रोल्स-रॉयस कारें हैं, हाल ही में उन्होंने कलिनन खरीदा है। हम सभी को भी इस सच्ची वाकये से प्रेरणा लेनी चाहिए।