रायपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लड़कियों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है। मारपीट का वीडियो पत्रकारों और अन्य लोगों ने शेयर कर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं रायपुर पुलिस ने भी वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया और कार्रवाई की बात कही है।

वीडियो रायपुर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है और एक ट्रेवल कंपनी से जुड़ी लड़कियों पर मारपीट का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जैसी टीशर्ट पहनी लड़कियां मारपीट कर रही है। बाल खींच रही है और थप्पड़ बरसा रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा किया है कि इस तरह की घटनाएं लगातार रायपुर एयरपोर्ट हो रही हैं। जिससे एयरपोर्ट और राज्य की बदनामी हो रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। @ayushconnects ने लिखा, ‘रायपुर एयरपोर्ट के बाहर भी सरोजिनी नगर और पालिका बाजार जैसा शोर सुनाई देता रहता है, यह शोर कैब को लेकर रहता है। इस तरह की घटनाएँ ठीक नहीं हैं।’

@Dhirajjain68 ने लिखा, ‘रायपुर एयरपोर्ट इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी हैं। यात्रियों को परेशान किया जाता है, उनके साथ मारपीट होती है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।’ ज्ञानेंद्र तिवारी ने लिखा, ‘रायपुर एयरपोर्ट में ऐसी हरकत ठीक नहीं है। दूसरे शहर से आने वाले लोग देखते हैं। क्या सोचते होंगे। शहर भी तो बदनाम होता है।’ एक ने लिखा, ‘इस एयरपोर्ट पर मेरा सबसे खराब अनुभव रहा है, यहां मारपीट होती है।’

सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ और एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों की गुंडागर्दी की बातें होने लगी तब रायपुर पुलिस एक्टिव हुई। रायपुर पुलिस की तरफ से वायरल वीडियो प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि पुलिस ने FIR दर्ज़ की है। वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।