Shocking Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक युवती का अपने बॉयफ्रेंड और एक अन्य युवती के साथ हाथापाई करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि हाथापाई कर रही युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को अन्य युवती के साथ रंगेहाथ रेस्तरां में बैठा हुआ पकड़ लिया था। धोखेबाजी से नाराज युवती ने अपने प्रेमी और उसके साथ रही दूसरी युवती को फटकार लगाई, सवाल-जवाब किए और फिर मारपीट भी की।
कोई बीच-बचाव के लिए नहीं आया सामने
ड्रामेटिक वीडियो जिसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर Ghar ke kalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक युवती रेस्तरां का दरवाजा खोलकर अंदर जाती है और फिर ठीक उस टेबल पर पहुंचती है जहां उसका बॉयफ्रेंड दूसरी लड़की के साथ बैठा हुआ था। वो लड़के से पूछते दिखती है कि यह कौन है?
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि अचानक युवती को देख दोनों चौंक जाते हैं। हालांकि, दूसरी महिला बीच बचाव करने की कोशिश करती है। इस पर युवती भड़क जाती है और अपने बॉयफ्रेंड के साथ उसे भी पीटती है। इस दौरान रेस्तरां में ज्यादा लोग दिखाई नहीं पड़ रहे। ना ही कोई बीच-बचाव के लिए आता दिखता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक्स पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो लाखों यूजर्स तक पहुंच चुका है। यूजर्स खुद को वीडियो पर प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए। उन्होंने प्यार में धोखा मिलने पर युवती के इस तरह के रिएक्शन को सही बताया। जबकि कुछ लोगों ने हिंसा का रास्ता न चुनने की बात कही। कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने पूरे मामले में फन का भी तड़का लगाया। हालांकि, जनसत्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यूजर्स ने कैसी प्रतिक्रिया दी?
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इतने भयानक और जोखिम भरे काम कैसे कर लेते हैं ये लोग। दो-दो गर्लफ्रेंड। अरे नहीं यार, ऐसा मत करो।” दूसरे यूजर ने कहा, ” यह तो कलेश प्रीमियर लीग है। बॉयफ्रेंड को लगा कि वो डबल इनिंग्स खेल सकता है, लेकिन गर्लफ्रेंड ने उसे डेट के बीच में ही आउट कर दिया!”
तीसरे यूजर ने कहा, “वो एक शो आता था ना जिसमें धोखा करवाते थे और पकड़ा जाते थे.. वैसा ही लग रहा ये भी। किसी को याद है उस शो का नाम?” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अपनों के विश्वासघात को चुपचाप सहने और चुप रहने का समय अब खत्म हो गया है, अब सबक सिखाने का समय है। क्या आपको लगता है कि लड़की ने धोखेबाज लड़के के साथ सही किया या नहीं?”