जब सारी दुनिया मशहूर मुक्केबाज मोहम्मद अली के निधन पर शोक जता रही थी तभी एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि देखते ही वह मशहूर हो गई। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है।
Read Also: खेल मंत्री ने मोहम्मद अली को बताया ‘केरल का मशहूर मुक्केबाज’, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली
ट्विटर यूजर आनंदिता पटेल ने मुक्केबाज मोहम्मद अली को अपने ट्वीट में ‘अब तक का सबसे बड़ा फुटबॉल प्लेयर’ बता डाला। और तो और उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ अली को मैराडोना, मैसी और रोनाल्डो से भी बड़ा फुटबॉलर बता डाला। एक ट्विटर यूजर ने आनंदिता के इस ट्वीट के रिप्लाई में लिखा है, “समझ नहीं आ रहा कि रोऊं या हसूँ”।
Read Also: जब सद्दाम हुसैन से मिलकर 15 अमेरिकी बंधकों को छुड़ा लाए थे मोहम्मद अली, पढ़ें दिलचस्प FACTS
हालांकि आनंदिता ने बाद में बाद में सफाई देते हुए अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन लोगों के पास इसके स्क्रीन शॉट मौजूद हैं जो कि खूब शेयर हो रहे हैं।
Not sure whether to laugh to cry. pic.twitter.com/c1jOag955e
— Karan Talwar (@BollywoodGandu) June 4, 2016
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहीं ऐसी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें