Stree 2 Song Girls Student Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इन दिनों छात्राओं के डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें भी डांस करने पर मजबूर कर देते हैं। रील पर भी इनका कब्जा हो जाता है। इनके व्यूज में मिलियन में जाते हैं। कई वीडियो सोशल मीडिया पर इतने वायरल होते हैं कि बार-बार हमारी नजरों के सामने आते हैं।

सोशल मीडिया पर इन दिनों दो छात्राओं का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों लडकियां क्लासरूम के अंदर स्त्री की आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ गाने पर डांस कर रही हैं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुछ लोग छात्राओं के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ कमेंट में संस्कार की दुहाई दे रहे हैं।

कोचिंग सेंटर की क्लास में लडकियों ने तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर ‘आज की रात’ पर डांस किया। यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल गई। यह वीडियो किसी क्लास रूम का है। लड़कियों ने हरे रंग की टीशर्ट पहनी है। क्लास में बाकी छात्र भी हैं। इस वीडियो को अब तक तक 1.2 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘2 लाख रुपये वाले कोचिंग सेंटर में एडमिशन करवाइए…यह वाला फीचर मुफ्त में लीजिए।’

वीडियो देखने वाले एक यूजर ने लिखा, ‘इसमे परेशनी क्या है? बच्चे एन्जॉय कर रहे हैं क्लास में… गलत सही आपका नजरिया है, आप कैसे देख रहे हो?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पढ़ते-पढ़ते बच्चे थक जाते हैं, कभी एंटरटेनमेंट कर लिया तो कौन सा पहाड़ टूट गया। छोटी मानसिकता।’ वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये यूनिफॉर्म तो कोटा वाले कोचिंग सेंटर की लगा रही है।’ वहीं चौथे यूजर ने लिखा, ‘आजकल जो कोचिंग संस्थान मनोरंजन लेकर नहीं चलती वो बंद हो जाती है।’ खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?

देखें वायरल वीडियो-