सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों ने लड़की के सूझबूझ की जमकर तारीफ की है। इस वीडियो को देखने के बाद आपके मुंह से भी तारीफ ही निकलेगी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्टेज पर ‘हुई अम्मा गाने’ पर जमकर डांस किया है। इस बीच लड़की के साथ कुछ ऐसा होता है जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी।

मर गई इंसानियत! मां के शव को बाहर निकालने के लिए पानी में संघर्ष करता रहा बच्चा, शूट करते रहे लोग, Viral Video देख आ जाएंगे आंसू

वाडियो में देखा जा सकता है कि डांस करते हुए अचानक लड़की का घाघरा खुल जाता है। हालांकि लड़की इतने अच्छे से सिचुएशन संभालती है कि सभी लोग हैरान रह जाते हैं। घाघरा खुलने पर भी लड़की हार नहीं मानती है और डांस करना जारी रखती है। जैसे ही घाघरा खुलता है लड़की अपनी स्कर्ट नीचे गिरने से पहले ही हाथ से साइड में पकड़ लेती है, इसके बाद वह एक हाथ से पूरे डांस में अपना घाघरा पकड़े रहती है। वह सारा स्टेप एक ही हाथ से करती है और इस तरह मैनेज करती है कि देखने वालों को समझ में भी नहीं आता है कि लड़की के साथ ऐसे कुछ हादसा भी हुआ है।

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर लड़की की तारीफ की है। लोगों ने लड़की की शालीनता और तेज दिमाग की तारीफ की है। लोगों का कहना है कि अगर लड़की की जगह पर कोई और होता तो शायद घबड़ा जाता और डांस वहीं रोक देता मगर लड़की ने समझदारी से काम लिया है। उसने शर्मिंदा होने की जगह अपने हुनर पर भरोसा रखा है औऱ फिर सबका दिल जीत लिया है।

शादी के नाम पर हुआ यौन शोषण, लड़की ने भीड़ के सामने किया आत्महत्या का प्रयास; रौंगटे खड़े कर देगा वायरल वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि एक लड़की उस समय दिमाग लगाया जब डांस करते समय अचानक घाघरे का पिन खुल हो गया हालांकि वह परेशान नहीं हुआ और फिर जो किया उसने सभी को हैरान कर दिया। अब वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। असल में वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लड़की ने बिना रुके अपनी सूझबूझ से स्थिति को संभाला और डांस जारी रखा, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, यूजर्स ने लड़की के आत्मविश्वास और ग्रेस की जमकर तारीफ की है।

देखें वायरल वीडियो-