अरेंज मैरिज में जब एक लड़का और एक लड़की एक दूसरे से मुलाकात करते हैं तो उनके मन में बहुत सारे सवाल होते हैं जिन्हें वह एक-दूसरे से पूछना चाहते हैं। इस मुलाकात की वजह ही यही होती है कि आप शादी में जाने से पहले एक-दूसरे के बारे में सबकुछ जान लें, लेकिन अब लगता है यह ट्रेंड बदल गया है। अरेंज मैरिज के लिए लड़का और लड़की के बीच होने वाली पहली डेट लड़की की कुछ डिमांड पर आधारित होती है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म reddit पर एक 33 साल के युवक ने अपना ऐसा अनुभव साझा किया है जिसने लड़कों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

लड़की ने पहली ही डेट पर मांगी नौकरी

इस युवक की वायरल पोस्ट के मुताबिक, वह परिवार वालों के कहने पर शादी के लिए एक 30 साल की लड़की से मिलने किसी मॉल के फूड कोर्ट में गया था। दोनों ही आईटी (IT) सेक्टर में काम करते हैं। इस मुलाकात में लड़की ने लड़के से शादी से जुड़ी बात तो नहीं की, लेकिन नौकरी जरूर मांग ली। जी हां, लड़की ने पहले तो लड़के को एक ब्लैक करेंट आइसक्रीम का ऑर्डर देने के लिए कहा। इसके बाद दोनों ने आइसक्रीम खाई और जैसे ही आइसक्रीम खत्म हो गई तो लड़की ने लड़के से कहा- क्या आप मुझे अपनी टीम में ले सकते हैं, आप मेरे मैनेजर बन जाओ प्लीज?

सात समंदर पार से आई ‘विदेशी भाभी’ का देसी ठुमका, देवर की बारात में डांस का Video हुआ सुपर-डुपर वायरल

लड़के ने समझाया तो 5 मिनट में उठकर चली गई लड़की

लड़की की इस बात को सुनकर लड़के के होश उड़ गए और उसने उस लड़की को समझाया कि कॉरपोरेट में हायरिंग ऐसे नहीं होती, लेकिन फिर भी वह इस बारे में देखेगा। लड़के का यह जवाब सुनकर तो लड़की के चेहरे का रंग बदल गया और वह उसके बाद 5 मिनट के अंदर वहां से उठकर चली गई। उस युवक ने अपनी पोस्ट में लिखा- मुझे समझ नहीं आया कि लोग इतने ‘चीप’ कैसे हो सकते हैं? बात सिर्फ 80 रुपये की आइसक्रीम की नहीं है, लेकिन यह व्यवहार अजीब था।

वायरल पोस्ट पर लोगों के फनी कमेंट्स

इस युवक की वायरल पोस्ट पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि भाई भले तुम्हारा 80 रुपये का खर्चा हुआ, लेकिन आपको लाखों का सबक मिल गया। सोचो अगर शादी हो जाती तो। एक और अन्य यूजर ने लिखा है- उस लड़की का शायद बॉयफ्रेंड होगा और उसके बॉयफ्रेंड ने ही उसको ये आइडिया दिया होगा। कई यूजर्स ने लिखा कि आजकल Matrimony ऐप नए LinkedIn बन गए हैं।

यहां देखें वायरल पोस्ट

अरेंज मैरिज के अजीब किस्से वाली सोशल मीडिया पोस्ट