महाराष्ट्र के पालघर जिले से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है, यहां 14 साल की एक लड़की की जिंदगी की बर्बादी तब शुरू हो गई जब एक दिन उसके घर बिन बुलाया मेहमान एक अन्य व्यक्ति के साथ आया। उसने नाबालिग लड़की को देखा और उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की। एक वो दिन था और एक आज का दिन है लड़की की बुरा हाल है। चलिए पूरी कहानी के बारे में आपको बताते हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जबरन एक व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गई, उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया गया।

पति ने गुम कर दिया मोबाइल, पत्नी के खौफ से बनाई ऐसी झूठी कहानी, सच का पता चला तो वही हुआ जिसका उसे डर था

मामले में पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लड़की की शिकायत के आधार पर जलगांव जिले के आरोपी व्यक्ति और पांच अन्य लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। जव्हार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के साथ इस साल की शुरुआत में जव्हार तालुका में पीड़िता के घर आया था और उसने पीड़िता से उस व्यक्ति की शादी कराने के लिए कहा था।

उन्होंने आगे बताया कि व्यक्ति ने इस वर्ष 10 अप्रैल को लड़की से शादी की, उसके माता-पिता को 85,000 रुपये दिए और उसे जलगांव जिले के पचोरा ले गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने उसके साथ बार-बार बलात्कार किया जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। अधिकारी ने बताया कि बाद में उस व्यक्ति की मां ने लड़की को कुछ गोलियां दीं जिससे उसका गर्भपात हो गया। उस व्यक्ति और उसके परिवार ने कथित तौर पर लड़की के आभूषण और अन्य कीमती सामान भी छीन लिए और बाद में वह जव्हार में अपने माता-पिता के घर लौट आई।

दुकान से खाने की चीज चुराकर भागी बत्तख, दुकानदार ने किया पीछा, बाहर आकर दृश्य देखा तो हो गया भावुक- कहा मां तो मां ही होती है

लड़की ने हाल में आदिवासी कल्याण संगठन ‘श्रमजीवी संगठन’ से संपर्क किया, जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में उसकी मदद की। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सोमवार रात आरोपी व्यक्ति, उसके माता-पिता और तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और बाल विवाह निषेध अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया, ‘‘जांच की जा रही है और अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।’’ मामले की जानकारी होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।