Funny Viral Video: मच्छरों से तो सभी को परेशानी होती है। वो घर में हों तो लगता है कि कैसे इन्हें जल्दी भगाया जाएगा। लेकिन ये इतने ढीठ होते हैं कि वे कहीं से जगह बनाकर घर में घुस ही जाते हैं। फिर मौका पर काटते हैं। ना भी काटें तो कानों के पास से ऐसे गुजरते है कि बस चिढ़ सी मच जाती है। मच्छरों से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय लगाते हैं।

मच्छरों को मार-मारकर कागज पर चिपकाया

हालांकि, एक लड़की ने मच्छरों से बदला लेने की ठानी और फिर कुछ ऐसा कर दिया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की ने मच्छरों को मार-मारकर एक कागज पर चिपका रखा है। साथ ही उन्हें कब और कहां मारा है वो भी लिखा है। यहां तक कि उसने मच्छरों को नाम भी दिया है।

इंस्टाग्राम पर ‘पूरा मच्छड़ समाज डरा हुआ है दीदी से’ कैप्शन के साथ पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि वीडियो बनाते हुए एक लड़की आती है, वो दूसरी लड़की को दिखाते हुए कहती है कि सभी के अलग-अलग शौक होते हैं, इसके अलग ही शौक हैं।

यह भी पढ़ें – चिलचिलाती धूप की वजह से टेंट साथ लेकर निकली बारात, Viral Video देख यूजर्स बोले – हे भगवान… क्या जुल्म है

वो आगे कहती है, “इसने मच्छरों को मार-मार के कागज पर चिपका दिया है और उसे नाम दिया है, उसे कब और कहां मारा वो भी लिखा हुआ है।” वीडियो में आगे दिखाया है कि लड़की मारे गए एक-एक मच्छरों के बारे जानकारी देती और फिर हंसती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर justgulshann नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। कमेंट सेक्शन में उन्होंने स्पष्ट रूप से हैरान होकर प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें – मामा लोगों की गाड़ी खड़ी रहती है… 18 साल की ब्लिंकइट डिलीवरी पार्टनर ने की अयोध्या के सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ, Video Viral

एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “ट्रॉमा मूवी तो इनपे बनना चाहिए” दूसरे यूजर ने लिखा, “मच्छर पर पीएचडी करने का तरीका थोड़ा कैज़ुअल है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “बहन तुझे नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “एक दिन नीला ड्रम खरीदने का मन न करने लगे इसका।”