गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति लोगों में काफी दीवानगी देखने को मिल रही है। राहुल गांधी के संबोधन के वक्त जहां लोग उनका भाषण सुनने पहुंच रहे हैं तो वहीं लोगों में उनके साथ फोटो खिंचाने की भी होड़ लगी है। बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ सेल्फी लेने के लिए एक लड़की उनकी गाड़ी पर चढ़ गई। राहुल गांधी के साथ यह घटना उस वक्त हुई जब वह कांग्रेस की नवसर्जन यात्रा के तीसरे चरण के तहत गुजरात के भरूच में रोडशो कर रहे थे, उस दौरान एक लड़की उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनकी गाड़ी पर चढ़ गई। राहुल ने भी उसे वक्त देते हुए रोडशो के बीच में ही लड़की के साथ फोटो ली। वहीं तस्वीर लेने के बाद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने लड़की को वैन से उतरने में मदद की। राहुल गांधी ने उस वक्त वहां मौजूद लोगों को वक्त देते हुए हाथ भी मिलाया।
#WATCH: A girl gets onto Congress Vice President Rahul Gandhi's vehicle during his roadshow in #Gujarat's Bharuch, takes a selfie with him pic.twitter.com/blEnRXS2FK
— ANI (@ANI) November 1, 2017
दरअसल इस वक्त कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए पार्टी के प्रचार-प्रसार में बिजी हैं। बुधवार को नवसर्जन यात्रा के तीसरे चरण में गुजरात पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की कड़ी आलोचना की। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन दिनों के लिए गुजरात दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत को विदेशी संस्थानों से किसी तरह का कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, भारत को देश की जनता से सर्टिफिकेट चाहिए।
Rahul Gandhi's convoy stops in Bharuch for a tribal welcome @IndianExpress pic.twitter.com/xhjjH8HOjU
— Aditi Raja (@aditijf) November 1, 2017
As crowd surrounds Rahul's bus, he moves into an open roof matador to make way through crowd in Bharuch @IndianExpress pic.twitter.com/BOP22fzDi4
— Aditi Raja (@aditijf) November 1, 2017
Rahul Gandhi reaches Kantharia town near Bharuch city; crowd throng streets to welcome Congress V-P @IndianExpress pic.twitter.com/K6eSvmqVlm
— Aditi Raja (@aditijf) November 1, 2017
दरअसल अरुण जेटली ने भारत द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 30 पायदान की छलांग लगाने के एक दिन बाद बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि यूपीए और एनडीए के बीच फर्क-ईज ऑफ डूइंग करप्शन की जगह ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ने ले ली है। जिस पर राहुल गांधी ने आज भरूच में कहा, ‘आप करप्शन की बात कर रहे हैं। क्या आपने जय शाह का नाम नहीं सुना है? अरुण जेटली ने जय शाह के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।’ आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा, इसके लिए 9 और 14 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं मतगणना 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ कराई जाएगी। विधानसभा की कुल 182 सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों और दूसरे चरण में 93 सीटों पर चुनाव कराया जाएगा।
