Viral Instagram Reels: इंटरनेट पर आएदिन डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं। यूजर्स इन वीडियोज को खूब पसंद भी करते हैं। शानदार डांस देखकर उनका मनोरंजन हो जाता है। इनदिनों भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्ची चार्टबस्टर सॉन्ग उई अम्मा पर धांसू डांस करते दिख रही है। बच्ची के डांस वीडियो ने इंटरनेट की जनता को खुश कर दिया है।

यूजर्स बच्ची के फैन हो गए

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर shiva_isha_ni नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक छोटी-सी बच्ची उई अम्मा गाने पर फुल कॉन्फिडेंस में डांस कर रही है। बच्ची के एक्सप्रेशन और स्टेप्स इतने शानदार हैं कि यूजर्स बच्ची के फैन हो गए हैं।

यह भी पढ़ें – वृंदावन के होटल में रुके थे दोस्त, ऐसे रूम में स्पॉट किया हिडन कैमरा, वीडियो बनाकर बताया ‘काली करतूत’ की सच्चाई

यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन को बच्ची की तारीफ से भर दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से बच्ची के डांस से प्रभावित होकर प्रतिक्रिया दी है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक 1 करोड़ यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 10 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बहुत अच्छा डांस किया। यह बच्ची बहुत आगे जाएगी। फ्युचर राशा ठडानी है यह।” दूसरे यूजर ने कहा, “उई अम्मा क्या मस्त डांस किया उई अम्मा।” तीसरे यूजर ने कहा, “इसके एक्सप्रेशन और डांसिंग दोनों ही जबरदस्त हैं।” वहीं, एक अन्य कमेंट में यूजर ने कहा, “लड़की में एकदम बिजली-सी फूर्ती है।”

यह भी पढ़ें – शादी के बीच मंगलसूत्र पहनाने से पहले दूल्हे ने दुल्हन से पूछा ऐसा सवाल, इमोशनल होकर लगी रोने, लड़के ने जीत लिया सबका दिल

बता दें कि बीते दिनों उई अम्मा गाने पर ही एक महिला के भी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो जो हल्द्वानी में हुए होली मिलन की बताई जा रही थी में दिख रहा थी कि महिलाओं की मंडली बैठी हुई है। उसी बीच सफेद और लाल रंग की साड़ी पहने एक महिला उई अम्मा गाने पर डांस कर रही है। जबकि अन्य महिलाएं उनके लिए चियर करते दिख रही थी। पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…