सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक बच्ची अपने घर की खिड़की से गिरती है, जिसे सड़क पर खड़ा एक युवक लपक लेता है और इस तरह बच्ची की जान बच जाती है। ABC न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बीते गुरुवार को तुर्की के फतीह जिले की है। खबर के अनुसार, घर की दूसरी मंजिल से गिरने वाली बच्ची दोहा मुहम्मद है, जिसे 17 साल के फूजी जबात ने लपककर उसकी जान बचायी थी। घटना के बाद से फूजी जबात सोशल मीडिया पर हीरो बन गया है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फूजी जबात एक अल्जीरियाई नागरिक है, जो कि तुर्की में रहकर काम कर रहा है। डेली सबाह की एक खबर के अनुसार, जिस जगह उपरोक्त घटना घटी, फूजी जबात उसी रोड पर एक वर्कशॉप में काम करता है। घटना के बाद जब फूजी जबात से बात की गई तो उसने कहा कि उसने वही किया, जो उसे करना चाहिए था। खबर के अनुसार, बच्ची दूसरी मंजिर पर मौजूद अपने घर की खिड़की के पास खेल रही थी। वहीं बच्ची की मां किचन में खाना बनाने में व्यस्त थी। इसी दौरान बच्ची दोहा मुहम्मद खिड़की से गिर गई।
बताया जा रहा है कि जबात ने बच्ची को खिड़की पर लटके देखा था और उसे पहले से ही बच्ची के गिरने का अंदेशा था। इसलिए जैसे ही बच्ची गिरी जबात उसे लपकने के लिए तैयार था। वहीं इस हादसे के बाद बच्ची बिल्कुल ठीक है और उसे कोई चोट नहीं आयी है। वहीं बच्ची के परिजन जबात के इस कारनामे से इतना खुश हैं कि उन्होंने उसे 200 तुर्की लीरा बतौर इनाम भी दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2014 में चीन में भी ऐसी ही एक घटना घटी थी। उस वक्त भी एक बच्ची अपने घर की दूसरी मंजिल से गिर गई थी, जिसे सड़क पर खड़े एक व्यक्ति ने देख लिया था और गिरने से पहले ही उसे लपककर उसकी जान बचायी थी।