Viral Video: दिल्ली में एक ऐसी घटना हुई है, जिसके बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां एक लड़की ने सुरक्षित घर जाने के लिए ऑनलाइन गाड़ी मंगाई हालांकि इसके बाद उसकी यात्रा डरावने सपने में बदल गई। चलिए बताते हैं कि आखिर उसके साथ क्या हुआ था।
महिला का आरोप है कि टैक्सी ड्राइवर ने रास्ता बदल लिया और उसे सुनसान जगह पर ले गया,वहां उसने उसके साथ छेड़खानी की और उसका सामान औऱ पैसे लूटकर भाग गया। फिलहाल, महिला यात्री से छेड़छाड़ और लूटपाट करने के आरोप में 28 वर्षीय दो पहिया टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांडव नगर निवासी अजय रायल को गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में प्रयुक्त स्कूटर भी बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आईएसबीटी आनंद विहार पहुंची पीड़िता ने करीब 3.40 बजे खोड़ा कॉलोनी के लिए सेवा बुक की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे गंतव्य तक पहुंचाने के बजाय, चालक कथित तौर पर रास्ता बदलकर कॉमनवेल्थ गेम्स (सीडब्ल्यूजी) विलेज के पास एक सुनसान जगह ले गया।
रायल ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जब उसने शोर मचाया, तो पास की झुग्गियों से दो लोग आने लगे। उन्हें देखकर आरोपी उसका बैग छीनकर भाग गया जिसमें 5,000 रुपये और अन्य निजी सामान था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने उसका मोबाइल फोन छीनने की भी कोशिश की और भागने से पहले उसे धक्का दिया। उन्होंने आगे बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
अधिकारी ने कहा, “जांच के दौरान, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की गहन जांच की गई और पाया गया कि आरोपी ने उस टैक्सी एग्रीगेटर के पास पंजीकृत स्कूटर से अलग स्कूटर का इस्तेमाल किया था। तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी से उसकी गतिविधियों पर नज़र रखने में मदद मिली।” बाद में रायल को पांडव नगर से गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में प्रयुक्त स्कूटर जब्त कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी 12वीं पास है और टैक्सी चलाता है और गणेश नगर में अपने परिवार के साथ रहता है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
