Amazon Forest Anaconda Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक विशाल एनाकोंडा पानी में तैरता दिख रहा है। सांप इतना बड़ा है कि उसे देखकर एक पल को आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। रौंगटे खड़े हो जाते हैं। वीडियो के संबंध में दावा किया जा है कि वो अमेजन के जंगल का है।
नदी में एक विशाल एनाकोंडा तैरता दिखा
इंस्टाग्राम समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है जंगल से होकर बहने वाली नदी में एक विशाल एनाकोंडा तैर रहा है। वीडियो जिसे ऊपर से शायद किसी हेलीकॉप्टर से शॉट किया गया है में काले रंग का सांप दिख रहा है। वीडियो में हेलीकॉप्टर में सवार लोग बातचीत भी करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – पेड़ के ऊपर फन फैलाए बैठा था विशाल किंग कोबरा, शिकार पर गड़ा रहा था नजर या…, Viral Video देख सहमी इंटरनेट की पब्लिक
हालांकि, वायरल वीडियो ने यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी है। दो धड़ों में बंटे यूजर्स इस बात को लेकर बहस करते दिख रहे हैं कि वीडियो असली है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाया गया। कुछ यूजर्स वीडियो को रियल मानकर हैरान हो रहे हैं। जबकि अन्य इसे एआई जेनेरेटेड बता रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “जब वीडियो शुरू होता है तो उसमें एनाकोंडा के दो सिर दिखते हैं और धीरे-धीरे जब हेलीकॉप्टर सांप के करीब पहुंचता है तो दूसरा सिर गायब हो जाता है, फिर भी यह एक नकली वीडियो है।” दूसरे यूजर ने कहा, “फेक है। नदी में इतना कम पानी नहीं कि सांप ऊपर तैरे, वो भी इतना विशाल सांप, AI का कमाल है।”
यह भी पढ़ें – राजधानी एक्सप्रेस के टॉयलेट में था सांप, देखते ही मचा हंगामा, रेलवे स्टाफ की सूझबूझ से टला खतरा, Viral Video
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “लोग ग्रोक से पूछ रहे हैं कि यह असली है या नहीं। तकनीक यही करती है। एक बार खुद ही सांप को देख लो। इतने वजन के साथ सांप का पूरा शरीर पानी की सतह पर कैसे तैर सकता है। ग्रोक चाहे जो भी कहे, यह स्पष्ट रूप से AI है।”