कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे चुके गुलाम नबी आजाद लगातार कांग्रेस और गांधी परिवार पर तंज कस रहे हैं। राहुल गांधी द्वारा अडानी के साथ रिश्ता जोड़ने पर गुलाम नबी आजाद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार के लोगों के कारोबारियों के साथ रिश्ते हैं, वे उनसे मिलने विदेश जाते हैं। गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि मैं ऐसे 10 उदाहरण दे सकता हूं, जिसमें राहुल गांधी देश के बाहर जाकर अवांछित कारोबारियों से मिले हैं। इस पर कांग्रेस जयराम रमेश ने तीखा पलटवार किया है।

गुलाम नबी के आजाद पर भड़के कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि हर बीतते दिन के साथ आज़ाद अपने विश्वासघात की सीमा बढ़ा रहे हैं।वह PM के प्रति अपनी नई वफादारी का प्रदर्शन करने के लिए अपना स्तर गिराते जा रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व पर उनके घटिया बयान खबरों में बने रहने की उनकी हताशा और उनके असली चरित्र दर्शाते हैं। उनकी जितनी निंदा की जाए कम है। सोशल मीडिया पर लोग गुलाम नबी आजाद और जयराम रमेश के ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आ रहे ऐसे रिएक्शन

गुलाम नबी आजाद के बयान पर @Ashokkshekhawat यूजर ने लिखा कि कांग्रेस छोड़ने के बाद और BJP के साथ नजदीकयां बढने पर आज इन्हे यह बात याद आई है। @NiralaChandan1 यूजर ने लिखा कि भाजपा को खुश करने के लिए ये कुछ भी बोलने को तैयार है, और बदले में मिलेगा क्या एक बंगला? @khan_tannam यूजर ने लिखा कि जितनी मेहनत से दिन दिन भर इंटरव्यू दे रहे हैं, अगर इतनी मेहनत कांग्रेस में रहकर सरकार की खामियां उजागर करने के लिये इंटरव्यू देते तो आज कहानियां ना सुनानी पड़ती। एक यूजर ने लिखा कि दुश्मन ज्यादा ख़तरनाक नहीं होता क्योंकि उसको अंदर की बात नहीं पता रहती, परन्तु दोस्त जब दुश्मन हो जाता हैं तो उससे ज्यादा ख़तरनाक हो जाता है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्वीट पर @Baadalpanditt यूजर ने लिखा कि जयराम भाई लेकिन गुलाम नबी आजाद की तरह अभी भी कांग्रेस के अंदर हैं जो कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं और युवाओं की मेहनत को दरकिनार करने की कोशिश कर रहे हैं उनका क्या? @dgsharma07 यूजर ने लिखा कि क्या आवश्यकता थी, उनका नाम अदानी से जोड़ने की? उन्होंने उत्तर दिया तो आप खौलने लग गए। एक यूजर ने लिखा कि हम जो शक जताते थे वो सही हो रहा है, ‘बी टीम’।

बता दें कि राहुल गांधी ने अडानी के साथ पूर्व कांग्रेस के पांच नेताओं का नाम जोड़कर हमला बोला था। जिसमें हिमंत बिस्वा सरमा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुलाम नबी आजादी, अनिल एंटनी का भी नाम शामिल था। गुलाम नबी आजाद के बयान के बाद भाजपा ने भी हमला बोला है। भाजपा की तरफ से कहा गया है कि गुलाम नबी आजाद जी ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो कई ‘अवांछित व्यापारियों’ से मिलते हैं। अब देश यह जानना चाहता है कि कौन हैं ये अवांछित व्यापारी?