गाजियाबाद में एक लड़की रील बना रही थी। वह छठी मंजिल पर रहती है। वह अपनी बॉलकनी में स्टूल पर खड़ी होकर रील बना रही थी। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह स्टूल से गिर गई। वह मोबाइल बचाना चाहती थी, इस चक्कर में वह बॉलकनी से नीचे गर गई।
लड़की की किस्मत अच्छी थी कि वह नीचे रखे पौधे के गमले में गिरी। गमले में काफी मिट्टी भरी थी, जिस कारण उसकी जान बच गई। लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं। अगर वह गमले पर ना गिरकर नीचे गिरती तो उसकी जान को खतरा था। लड़की की उम्र 16 साल है। नीचे गिरने के बाद उसे फौरान अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मामले में इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना शाम करीब छह बजे की है। पुलिस ने आगे कहा कि गाजियाबाद की एक हाउसिंग सोसायटी में एक इमारत की छठी मंजिल से गिरकर 16 साल की लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, जब वह मंगलवार को इंस्टाग्राम के लिए रील बना रही थी। गाजियाबाद के इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा, “लड़की को इंदिरापुरम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।”
सिंह ने आगे बताया कि घटना शाम करीब छह बजे की है। “वह 11वीं कक्षा की छात्रा है। हमारी प्रारंभिक जांच में लड़की ने बताया कि वह अपनी बालकनी पर एक इंस्टाग्राम रील बना रही थी उसी समय वह स्टूल से फिसल गई थी। वह स्टूल पर ही खड़ी थी। फोन बचाने की कोशिश में वह जमीन पररखे सीमेंट के गमले पर गिर गई।
“
उन्होंने आगे कहा “फूल के गमले में बहुत अधिक मिट्टी थी, जिससे वह बच गई। उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया है और माथे पर हल्की चोट आई है।” अब यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों के मिक्स रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ यूजर ने कमेंट किया है कि रील का चक्कर महंगा पड़ गया। कुछ ने रिएक्शन दिया है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं, वरना 6ठीं मंजिल से गिरने के बाद किसी का जिंदा बचना मुश्किल हो जाता है।