Funny Viral Video: भगवान में आस्था रखने वाले लोगों की दुनिया में कमी नहीं है। भगवान में आस्था रखने वाले लोग कहीं भी हों, किसी भी स्थिति में हो भगवान का भजन या चालीसा सुनकर वे जरूर श्रद्धा से अपना सिर झुका लेतें हैं। हालांकि, जानवरों में भी भगवान के प्रति आस्था होती है ऐसा कहना गलत नहीं होगा। खासकर सोशल मीडिया पर इनदिनों वायरल हो रहे एक वीडियो को देखने के बाद तो बिल्कुल भी नहीं।
बॉलीवुड सॉन्ग सुनकर नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
इंस्टाग्राम पर thebanjaaraboy नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक जर्मन शेफर्ड प्रजाति का कुत्ता जमीन पर लेटा हुआ है। उसके पास के दीवार पर टीवी लगी हुई है, जिसमें गाने बज रहे हैं। एक शख्स गानों को बदल रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक बॉलीवुड सॉन्ग बज रहा होता है। उस गाने को बदल कर शख्स कैलाश खेर का गाना प्ले कर देता है। हालांकि, इन गानों को सुनकर कुत्ता जमीन पर ही पड़ा रहा है। फिर शख्स टीवी पर हनुमान चालिसा प्ले करता है।
हनुमान चालीसा की धुन सुनते ही कुत्ता उठकर बैठ जाता है और फिर आवाज निकालना शुरु कर देता है। उसे देखकर ऐसा लगता है मानों वो अपनी ही भाषा में संकट मोचन हनुमान की भक्ति कर रहा हो।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को एक मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में इंटरनेट यूजर्स ने निश्चित तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें – दूल्हे ने एक ही मंडप पर दो दुल्हन से की शादी, दोनों को जिंदगी भर खुश रखने का दिया वचन, क्या थी अनोखी शादी की वजह?
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “राग्नार शुद्ध आत्मा वाला प्राणी है, इसीलिए हनुमान जी ने उसे आशीर्वाद दिया।” दूसरे यूजर ने लिखा, “हनुमान जी का हाथ है इस प्यारे से बेबी पर।” तीसरे यूजर ने लिखा, “वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उससे कोई भी नोट छूट न जाए!” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये देख कर मेरी आंखों में आंसू आ गए, जय श्री राम, जय बजरंगबली।”